सिलिगुड़ी: सोमवार यानी 10 फरवरी से पूरे राज्य में माध्यमिक परीक्षा शुरू हो जाएंगे और माध्यमिक परीक्षा को लेकर परीक्षा बोर्ड और पुलिस तैयार है | पुलिस की ओर जानकारी दी गई है कि,माध्यमिक परीक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की जा चुकी है,विशेष कर ट्रैफिक में ध्यान दिया गया है | माध्यमिक परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, इसको लेकर पुलिस सतर्क है और परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इस पर पुलिस की नजर रहेगी | सिलीगुड़ी के कुल 60 पुलिस थाना के अंतर्गत कुल 36 परीक्षा केंद्र है, जिस पर पूरे सिलिगुड़ी पुलिस की नजर है | वहीं सिलीगुड़ी की ट्रैफिक पुलिस माध्यमिक परीक्षा के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण पर ध्यान देगी और 600 ट्रैफिक कर्मी यातायात को सुचारू तरीके से चलने का प्रयास करेंगे, जिससे परीक्षार्थी बिना परेशानी के परीक्षा केंद्र तक पहुंचे, इसके अलावा सिलीगुड़ी के 25 मुख्य परीक्षा केंद्रों के आसपास सिलीगुड़ी बाइक मोबाइल पुलिस तैनात रहेंगी, यदि किसी परीक्षार्थी को केंद्र तक पहुंचने में असुविधा हो तो वह तुरंत उनकी सहायता कर पाएंगे | यदि कोई परीक्षार्थी किसी समस्या में हो तो वे 100 नंबर या 2662210 पर फोन कर पुलिस की मदद भी ले सकेंगे | सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर रेट डिप्टी पुलिस कमिश्नरेट विश्वचांद ठाकुर ने इसकी जानकारी दी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)