April 1, 2025
Sevoke Road, Siliguri
घटना जुर्म

सिक्किम में 82 लाख रुपए का सनसनीखेज साइबर फ्रॉड!

सावधान! सावधान! सावधान! अगर आपके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल किया जाता है, व्हाट्सएप पर कोई मैसेज या लिंक भेजा जाता है और आपसे कहा जाता है कि ऐसा गलती से हो गया है, अतः उसे वापस भेजनेवाले को फॉरवर्ड करें, तो भूल कर भी ऐसा ना करें. अन्यथा आपके साथ बहुत बड़ा धोखा हो सकता है…

सिक्किम जैसे शांत और छोटे राज्य में साइबर अपराधियों की घुसपैठ बढती जा रही है. यह पुलिस प्रशासन और सिक्किम के नागरिकों के लिए परेशानी और चिंता का कारण बना है. सिक्किम के व्यापारी और कारोबारी से लेकर आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. हालांकि साइबर स्कैमर से बचने के लिए आरबीआई और सरकार की ओर से लगातार गाइडलाइंस जारी किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को सचेत भी किया जा रहा है. परंतु ऐसा लगता है कि लोग इस पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं.

वर्तमान समय में साइबर अपराधी लोगों को कभी kyc अपडेट करने के नाम पर, तो कभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लिंक पर क्लिक करने के नाम पर, तो कभी व्हाट्सएप मैसेज फॉरवर्ड करने के नाम पर, तो कभी जानबूझकर किसी के खाते में कुछ रकम भेज और फिर उस व्यक्ति से अपनी रकम वापसी के नाम पर साइबर ठगी कर रहे हैं. कई बार तो पीड़ित व्यक्ति को पता ही नहीं चलता कि कब वह साइबर अपराधियों के जाल में फंस गया है. इन दिनों सिक्किम में साइबर अपराधी काफी सक्रिय हो गए हैं. अगर आपसे जरा सी भी चूक हुई तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है.

पिछले एक महीने में सिक्किम में करोड़ों रुपए की साइबर धोखाधड़ी हुई है. सिक्किम के गंगटोक सदर थाने में साइबर फ्रॉड से संबंधित कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इन सभी मामलों में पुलिस छानबीन कर रही है और साइबर अपराधियों तक पहुंचने के लिए लिंक तलाश रही है. मिली जानकारी के अनुसार कल सिक्किम में एक बार फिर से एक व्यक्ति के खाते से साइबर अपराधियों ने 82 लाख रुपए उड़ा लिए हैं. पीड़ित व्यक्ति ने गंगटोक के सदर थाने में साइबर अपराधियों के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

गंगटोक सदर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार 26 मार्च 2025 को गंगटोक निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से कॉल किया गया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया. पीड़ित को बताया कि उनका बैंक खाता बंद हो सकता है. इसलिए उन्हें फौरन केवाईसी अपडेट करना होगा.उसके बाद पीड़ित व्यक्ति से यह कहा जाता है कि केवाईसी अपडेट के लिए उन्हें बैंक जाने की आवश्यकता भी नहीं. वे घर बैठे खुद ही कर सकते हैं. इस तरह से पीड़ित व्यक्ति को भरोसे में लेकर उक्त व्यक्ति ने उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक भेजा.

जैसे ही व्यक्ति ने लिंक को क्लिक किया, उसके बैंक खाते से 81 लाख और 90 हजार रुपए कट गए. दरअसल लिंक में ही ओटीपी नंबर था, जो क्लिक करते ही सक्रिय हो गया और दूसरी तरफ स्कैमर ने व्यक्ति के व्हाट्सएप पर अपना नियंत्रण कर लिया. स्कैमर को पता चल गया. फिर उसका काम आसान हो गया. गंगटोक सदर थाने में इस मामले की सूचना 27 मार्च 2025 को दर्ज की गई है. FIR दर्ज के साथ ही गंगटोक पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

कुछ दिन पहले भी गंगटोक के एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ था. गंगटोक सदर थाने में इस मामले की भी शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन और साइबर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इसी महीने के 11 मार्च 2025 को गंगटोक के बोजोघारी में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ साइबर अपराधियों ने स्कैम किया और उसके खाते से 2,60,776 रुपए निकाल लिए. इसमें स्कैमर ने पीड़ित व्यक्ति को ऑनलाइन जॉब देने का प्रलोभन दिया था.

जब पीड़ित व्यक्ति ने दूसरी तरफ से स्कैमर के बताए हुए निर्देशों का अनुसरण किया, तो इसी क्रम में उसके बैंक खाते से 2,60, 776 रू कट गए. इस घटना के खिलाफ गंगटोक सदर थाने में 13 मार्च को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है. इस खबर के जरिए खबर समय सिक्किम के नागरिकों को सचेत करता है कि अगर अनजान नंबर से आपके मोबाइल पर कॉल किया जाता है, चाहे वह व्हाट्सएप्प कॉल हो या साधारण कॉल के साथ कोई मैसेज आता है तो समझ ले कि कुछ गड़बड़ है. ऐसे समय शांत रहकर सोचे और विचारे. जल्दी बाजी में कोई कदम ना उठाएं, अन्यथा आपकी मेहनत की कमाई को कोई और उड़ा ले जाएगा.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *