सिलीगुड़ी: लंबे समय से ऐप का इस्तेमाल कर वाहन किराए पर लेकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह सक्रिय हुए थे, लेकिन पुलिस ने इस मामले का पर्दाफश करते हुए सफलता हासिल की है । इस गिरोह ने ऐप का इस्तेमाल कर कई लोगों को अपना शिकार बनाया | बता दे कि, जब ऐप के जरिए किराए पर वाहन देने के बाद वापस नहीं मिला तो 3 जुलाई को इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया | शिकायत दर्ज होने के बाद प्रधान नगर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और 4 जुलाई को सोमनाथ मुखर्जी नामक व्यक्ति को चंपासरी इलाके से गिरफ्तार किया | आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई और तीन लोगों का नाम सामने आया | पुलिस ने इस मामले में 14 गाड़ियां भी बरामद की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया | सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर हिरासत में लिया गया | हिरासत में जब पुलिस सख्ती पर उतरी तो कूचबिहार के निवासी जाकिर हुसैन का नाम का खुलासा हुआ | पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और कूचबिहार से 10 व सिलीगुड़ी से 2 कूल 12 गाड़ियां बरामद की गई | आज आरोपी जाकिर हुसैन को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है | पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि, इस मामले से पर्दाफाश होने के बाद विभिन्न क्षेत्रों के लोग वाहन चोरी को लेकर मामला दर्ज कर रहें हैं | पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)