July 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
crime allegations siliguri siliguri metropolitan police

सिलीगुड़ी के पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप, किशोरी से बात करने पर कॉलेज छात्र की बेरहमी से पिटाई!

Serious allegations against Siliguri policeman, college student brutally beaten for talking to a teenager!

सिलीगुड़ी, 23 जुलाई: सिलीगुड़ी के आशिघर थाने में तैनात एक एएसआई पर एक कॉलेज छात्र को बेरहमी से पीटने का गंभीर आरोप लगा है। घटना सोमवार दोपहर की है, जब राउतबाड़ी स्थित नेताजी कॉलोनी में रहने वाले सूर्य सेन कॉलेज के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र जीत बरोई को एक किशोरी से बात करने पर एएसआई अमित सरकार ने बुरी तरह पीटा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जीत अपनी बहन को स्कूल से लेने जा रहा था और घर के सामने मैदान में खड़ा था। उसी दौरान एक पड़ोसी किशोरी उससे कुछ देर बातचीत कर रही थी। जानकारी के मुताबिक, उस किशोरी के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इसी सिलसिले में किशोरी के पिता और एएसआई अमित सरकार बाइक पर वहां पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही एएसआई अमित सरकार ने बिना कोई पूछताछ किए जीत को जमीन पर गिराकर सिर, छाती और पेट में बुरी तरह से लात-घूंसे मारने शुरू कर दिए।

पीड़ित की मां पुतुल साहा बरोई ने भी आरोप लगाया कि उनके सामने ही उनके बेटे को पीटा गया और जब उन्होंने रोकने की कोशिश की, उन्हें भी धमकाया गया। घायल जीत को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिवार ने सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है, लेकिन स्थानीय लोगों में पुलिस की इस बर्बरता को लेकर भारी आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *