सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास स्थित बानेश्वर मोड़ इलाके में एक युवक स्कूटी चोरी कर भागने की फिराक में था, लेकिन CCTV फुटेज और स्थानीय लोगों की सतर्कता ने उसके सारे मंसूबे पलभर में चकनाचूर कर दिए।
बुधवार रात एक गोदाम से स्कूटी चोरी हुई। स्कूटी मालिक ने तुरंत आशिघर चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में जुटी ही थी कि गोदाम के CCTV फुटेज में चोरी की वारदात साफ नज़र आ गई।
गुरुवार रात वही आरोपी आशिघर मोड़ में घूमता दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो वह कानकाटा मोड़ के पास स्कूटी छोड़कर भागा, लेकिन कुछ ही देर बाद उसी इलाके में भीड़ ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
पुलिस को सूचना दी गई। पूछताछ में आरोपी ने स्कूटी छुपाने की जगह बताई। पुलिस और स्थानीय लोग वहां पहुंचे और स्कूटी बरामद कर ली। आरोपी को गिरफ्तार कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।