इस्लामपुर: उत्तर दिनाजपुर जिले के श्रीकृष्णपुर गोलीकांड के लगभग एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने मुख्य आरोपी रिपन दास को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। इस्लामपुर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार की सुबह रिपन दास को इस्लामपुर कोर्ट भेज दिया। गौरतलब है कि इसी महीने सात दिसंबर को एक अन्य चाय कारोबारी रिपन दास पर श्रीकृष्णपुर के चाय कारोबारी भवेश देबनाथ पर दिनदहाड़े गोली मारने का आरोप लगा था | श्रीकृष्णपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी रिपन दास की तलाश इस्लामपुर थाने की पुलिस कर रही थी, रिपन दास को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया। रिपन दास की गिरफ्तारी के बाद स्वाभाविक तौर पर रहस्य से पर्दा उठ सकता है।
जुर्म
गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- December 13, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1295 Views
- 2 years ago
