January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

श्री श्री राम ठाकुर महाउत्सव आयोजित !

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के न्यू मिलन पल्ली स्थित श्री श्री कैबल्यानाथ मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी श्रीराम ठाकुर महाउत्सव मनाया जा रहा हैं | यह महाउत्सव तीन दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है। बता गया है की 50 साल से यह महाउत्सव मनाया जा रहा है। 4 फरवरी यानी आज राम ठाकुर को रथ पर बिठाकर रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। कल 5 फरवरी को महाप्रसाद वितरण समारोह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *