January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिक्किम के कैब ड्राइवर ने माफी मांगते हुए कहा ‘मैं नशे में था’ !

खबर का असर आज फिर देखने को मिला, जैसे ही खबर समय में सिलीगुड़ी कैब ड्राइवर की समस्या को लेकर खबर का प्रसारण हुआ, उसके तुरंत बाद ही सिक्किम के कैब ड्राइवर में हलचल मच गई | सिक्किम के कैब ड्राइवर चांग्वा ने एक वीडियो जारी करते हुए सिलीगुड़ी के कैब ड्राइवर से माफी मांगी है और कहा कि, हम सभी आपस में भाई-भाई हैं हम सबको मिलजुल कर ही काम करना चाहिए | मालूम हो कि, सिलीगुड़ी के कैप ड्राइवरों की शिकायत है , उन्हें सिक्किम में कैब को रोकने की अनुमति नहीं दी जाती है और स्थानीय प्रशासन के मदद से वहां कैब ड्राइवर उन्हें काफी परेशान करते हैं | इस मामले को लेकर मामला काफी गरमा गया | आज सिलीगुड़ी कैब एसोसिएशन ने पर्यटक विभाग को ज्ञापन सौंपा और इस दौरान शिकायत की, कि, सिक्किम के कैब ड्राइवर यहां आते हैं तो वह हर जगह घूमते हैं उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होती है, लेकिन जब सिलीगुड़ी से कैब ड्राइवर पर्यटक को लेकर सिक्किम पहुंचते हैं तो वहां के कैब ड्राइवर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर उन्हें प्रताड़ित करते हैं, कुछ दिन पहले सिलीगुड़ी के एक कैब ड्राइवर ने सिक्किम के एक कैब ड्राइवर से कहा कि, आप यहां बेझिझक घूमते फिरते हैं, लेकिन हमें क्यों सिक्किम में रोका जाता है | बस इसी बात से सिक्किम का कैब ड्राइवर बुरी तरह नाराज हो गया और उन्होंने काफी अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सिलीगुड़ी के कैब ड्राइवर को धमकियां दी तथा इस घटना का वीडियो एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया । उसके बाद से ही सिलीगुड़ी के उक्त ड्राइवर के पास धमकी भरे मैसेज और कॉल्स आने का सिलसिला शुरू हुआ। जब यह मामला गरमा गया तो सिलीगुड़ी के कैब ड्राइवर एसोसिएशन ने पर्यटक विभाग को एक ज्ञापन सौंपा, जैसे ही इस खबर को खबर समय में दिखाया गया, सिक्किम के कैब ड्राइवरों के बीच हलचल मच गई | इस बीच सिक्किम के उस कैब ड्राइवर चांग्वा जिसने वॉइस मैसेज के द्वारा सिलीगुड़ी के कैब ड्राइवर को धमकी दी थी उसने खबर समय को एक वीडियो भेज कर इस पूरे मामले में माफी मांगी है। वीडियो में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वे उस दिन नशे में थे इसलिए उन्होंने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *