सिक्किम: गुजरात के जामनगर क्षेत्र से सिक्किम के दो छात्र व नेपाल के एक छात्र लापता हो गए । बता दे कि यह घटना 28 अगस्त को घटित हुई थी ।28 अगस्त को तीनों छात्र में से दो छात्र ने हॉस्टल की दीवार को फनकर, तो एक छात्र गेट से निकलकर अचानक लापता हो गए । इस मामले को लेकर सिक्किम में सनसनी का माहौल बना हुआ है । लापता छात्र को लेकर सिक्किम वासी भी चिंतित हैं । लापता छात्रों के नाम पलजोर तामांग, दाउत बहादुर और सुब्बा बताया गया है । यह तीनों एक ही हॉस्टल में रहते थे लेकिन 28 अगस्त को तीनों हॉस्टल से निकल गए और लापता हो गए । छात्रों को जामनगर स्टेशन पर दिल्ली की टिकट खरीदते हुए देखा गया । पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन कर रही है, लेकिन इस मामले को लेकर कुछ नए खुलासे हुए हैं। लापता छात्र पलजोर तामांग की माँ ने हॉस्टल अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया क्योंकि छात्रों के लापता होने की खबर उनके परिवार वालों को नहीं दी गई थी । पलजोर की माँ को उनके लापता होने की खबर खबर दूसरे छात्रों से मिली । खबर मिलने के बाद जब उन्होंने हॉस्टल में फोन किया, तब हॉस्टल अधिकारियों ने बताया कि, परलजोर लापता हो गया है और उसके साथ और दो छात्र भी लापता हुए हैं । उन्होंने बताया कि, इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रहा है। लेकिन जब पलजोर की कोई खबर नहीं मिली तो पलजोर तमांग की मां ने सिक्किम क्राइम ब्रांच से मदद की गुहार लगाई उन्होंने इस मामले को लेकर तत्परता दिखाई और उसे दौरान पलजोर की मां को जानकारी मिली की हॉस्टल की ओर से कोई फिर दर्ज नहीं किया गया है। क्राइम ब्रांच के तत्परता के बाद छात्रों के लापता होने का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में छानबीन शुरू हुई तब पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब जामनगर स्टेशन की एक फुटेज में लापता छात्र दिल्ली की टिकट खरीदते हुए दिखाई दिया। लेकिन जब इस मामले की जानकारी सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को हुई तो उन्होंने इस मामले में हस्ताक्षर किया और पुलिस को छात्रों को जल्द ढूंढने का निर्देश दिया । वहीं दूसरी ओर भाजपा ने भी लापता छात्रों को जल्द ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है। लेकिन परजोर मिला पता होने से उसकी मां पूरी तरह से टूट चुकी है वह जगह-जगह मदद की गुहार लगा रही है वो जल्द से जल्द अपने लापता बेटे को अपने सामने देखना चाहती है ।
उत्तर बंगाल
घटना
सिक्किम के मुख्यमंत्री ने लापता छात्रों के मामले में किया हस्तक्षेप!
- by Gayatri Yadav
- September 11, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1032 Views
- 2 years ago

Related Post
fire, incident, newsupdate, sad news, siliguri
सिलीगुड़ी के एसडीओ ऑफिस में लगी आग में SIR
January 8, 2026
coronation bridge, dooars, good news, incident, newsupdate
2026 में कोरोनेशन ब्रिज कितना अधिक सुरक्षित रह सकेगा!
December 31, 2025
newsupdate, darjeeling, good news, weather, WEST BENGAL, westbengal
साल का आखिरी सरप्राइज! उत्तर बंगाल के पहाड़ों में
December 29, 2025
