January 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी: दुर्गा पूजा में महिलाओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर दिया जाएगा ध्यान !

सिलीगुड़ी: बंगाल की दुर्गा पूजा विश्व धरोहर में शामिल है और हर साल ही दुर्गा पूजा को लेकर बंगाल में विशेष तैयारियां की जाती है | पूरे बंगाल में ही दुर्गा पूजा पांडाल का निर्माण इतने भव्य रूप में किए जाते है कि, कई महीनों तक इसकी चर्चाएं दूसरे राज्यों में भी होती रहती है |
लोगों की माने तो सिलीगुड़ी को मिनी इंडिया भी कहा जाता है यहां हर त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाते हैं, हर संस्कृति के लोग अपने त्यौहारों को शहर वासियों के साथ मिलजुल कर मनाते हैं, लेकिन बात यदि दुर्गा पूजा की हो तो इसको लेकर सिलीगुड़ी में विशेष तैयारियां की जाती है,क्योंकि पूरी सिलीगुड़ी में लगभग 700 दुर्गा पूजा पंडाल बनाए जाते हैं और इन पांडालों की भव्यता को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है | दुर्गा पूजा के समय पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है वे सुरक्षा की हर इंतजाम को लेकर चौकन्ना रहते हैं |
बता दे कि, दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को सिलीगुड़ी दीनबंधु मंच में प्रशासनिक बैठक हुई, इस बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने आगामी शरद उत्सव को सही ढंग से संपन्न कराने पर चर्चा की |
इस बैठक में पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर समेत सिलीगुड़ी सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट, फायर, बिजली, डिवीजन, सिलीगुड़ी नगर पालिका और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे |
देखा जाए तो इस वर्ष डेंगू ने सिलीगुड़ी में प्रचंड रूप धारण नहीं किया, लेकिन फिर भी पूजा के दौरान डेंगू को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के साथ पुलिस प्रशासन सतर्क है |
इस बैठक में डेंगू को लेकर भी चर्चा हुई, ताकि पूजा के दौरान डेंगू को फैलने से रोका जा सकें | इसके लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने विभिन्न पूजा पांडालों में डेंगू से बचाव के उपाय करने के आदेश भी दिए हैं | नगर निगम ने भी उपाय करते हुए पूजा परिसर में बैनर, माइक पर जागरूकता, कूड़ेदान और पानी के फव्वारों में गप्पी मछली छोड़ने का भी परामर्श दिया है |
इस पूजा लोगों की समस्या कम हो इस तरह के ट्रैफिक नियम,कानून अपनाएं जाएंगे | सिलीगुड़ी की मुख्य सड़के वेनस मोड़, सेवक रोड और हिल कार्ड रोड पर ट्रैफिक विभाग की नजर बनी रहेगी |
मीटिंग के बाद पुलिस कमिश्नर की सुधाकर ने जानकारी दी कि, इस मीटिंग में हर पहलू पर चर्चा की गई है जैसे विद्युत विभाग, दमकल विभाग, पुलिस कंट्रोल किस तरह से अपने-अपने दायित्व को निभाएगा और किसकी क्या जिम्मेदारी है, साथ ही महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दिया गया | क्योंकि इस समय राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सवाल खड़े होने लगे हैं, जिस पर पुलिस प्रशासन की नजर बनी रहेगी, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया जा रहा है, जिसका नाम पिंक मोबाइल पेट्रोल वैन रखा गया है और यह टीम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काम करेगी | वहीं ट्रैफिक व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा और इसके लिए विशेष कर ड्रोन, सीसीटीवी का इस्तेमाल किया जाएगा और शहर के विभिन्न जगहों पर 500 सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे | देखा जाए तो कुछ दिनों बाद ही हम दुर्गा पूजा मनाने वाले हैं और पुलिस प्रशासन द्वारा लिया गया यह निर्णय कितना कारगर साबित होता हैं, यह तो समय निर्धारित करेगा | लेकिन पुलिस प्रशासन शहर वासियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *