September 8, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना जुर्म सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी: भिखारी के गेटअप में घूमती बंजारन से रहें सावधान!

आमतौर पर भिखारी जरूरतमंद व्यक्ति होते हैं.उन्हें देखकर दया आ जाती है. रास्ता चलते, गली, नुक्कड़, घर, चौक चौराहे, बाजार, अस्पताल,सब जगह भिखारी मिल जाएंगे.सिलीगुड़ी में पानीटंकी मोड, हाशमी चौक और एयरव्यू मोड और विभिन्न इलाकों में स्त्री, पुरुष, बच्चे आदि को भीख मांगते देख सकते हैं. इनमें से कई ऐसे लोग होते हैं जो आपकी असावधानी व लापरवाही का फायदा उठाकर आपकी जेब पर भी हाथ साफ कर सकते हैं. इसलिए इनसे रहें सावधान. इन्हें अपने घर में भी घुसने ना दें.

वर्तमान में सिलीगुड़ी के बस्ती क्षेत्रों में खानाबदोश बंजारनों का समूह देखा जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि इनमें से अधिकतर महिलाएं हैं, जो सिलीगुड़ी के अलग-अलग क्षेत्रों में भिखारी के गेट अप में चोरी की वारदातें कर रही हैं. सुनसान अकेला घर देखकर यह महिलाएं दरवाजे से होकर घर में घुस जाती हैं. उनके पास कुछ विशेष सम्मोहन कला होती है. अक्सर महिलाएं प्रभावित हो जाती हैं. इस तरह से घर की अकेली महिलाओं को हिप्नोटाइज करके यह उनके गहने आदि जेवर लेकर उड़ जाती हैं.

ऐसी ही एक घटना भक्ति नगर थाने के अंतर्गत इस्कॉन रोड संलग्न ज्योति नगर इलाके में घटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 जून को ज्योति नगर इलाके में एक बंजारन महिला भिखारी के गेट अप में एक घर में घुस गई और घर की मालकिन को सम्मोहित करने में सफल हो गई. मालकिन ने कान में झुमके पहन रखे थे. महिला उसे आसानी से लेने में सफल रही. इसके अलावा महिला के कहने पर घर की मालकिन ने घर में रखे दूसरे जेवर भी दे दिये. सारे गहनों को लेकर उक्त महिला च॔पत हो गई. बाद में घर की मालकिन के सिर से वशीकरण का नशा उतरा तो वह विलाप करने लगी.

घर वालों के पूछने पर मालकिन ने सब सच-सच बता दिया. इसके बाद घर वाले भक्ति नगर थाना पहुंचे. भक्ति नगर थाना में 1 जुलाई को इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने इसके आधार पर जांच शुरू कर दी. उक्त खानाबदोश महिला को दबोचने के लिए भक्ति नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया. पुलिस ने उस समय खानाबदोश महिला को धर दबोचा, जब वह किसी नए शिकार की तलाश में इस्कॉन रोड इलाके में घूम रही थी. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले आई, जहां महिला से विस्तृत पूछताछ की गई. महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसका नाम बबनी बेद है. वह वर्धमान की रहने वाली है. पुलिस ने उसके पास से महिला के गायब हुए सोने के जेवर भी बरामद कर लिए.

पुलिस ने बंजारन महिला को गिरफ्तार कर आज जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया. इस बीच सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने सिलीगुड़ी के लोगों से भीख मांगने वाले लोगों को अपने घर में नहीं घुसने देने की सलाह दी है. भिखारी के वेश में अपराधी भी हो सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह में कई महिलाएं हैं जो शहर के अलग-अलग क्षेत्रो में शिकार की तलाश में रहती हैं और मौका पाते ही अकेले घर को सम्मोहित करके वहां से माल असबाब लूटकर फरार हो जाती हैं. भक्ति नगर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गिरोह में कितनी महिलाएं शामिल हैं और उनकी सरगना कौन है.

अगर आप ऐसी किसी संदिग्ध महिला को देखें तो सावधान हो जाएं तथा दूसरों को भी सावधान करें. आपकी थोड़ी सी लापरवाही या चूक गंभीर नुकसान करवा सकती है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *