सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके में खून की एक और सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है. यह घटना तुंबाजोत इलाके की है. इस घटना ने स्थानीय लोगों को इस कदर उद्वेलित कर दिया है कि वे कानून को हाथ में लेने की स्थिति में पहुंच चुके हैं. यहां उत्तेजना और तनाव बढ़ गया है. पीड़ित परिवार के लोग कातिल को अपने तरीके से सजा देना चाहते हैं. वे खून का बदला खून चाहते हैं. जबकि स्थानीय लोग आरोपी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं.
स्थानीय इलाके में उत्तेजना तब चरम सीमा पर पहुंच गई, जब माटीगाड़ा पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को अदालत में ले जा रही थी. स्थानीय लोग तथा पीड़ित परिवार के लोग जब आरोपी तक पहुंच नहीं सके, तब उन्होंने पुलिस वैन पर अपना गुस्सा उतारने की कोशिश की . माटीगाड़ा पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार गुप्ता को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश करके रिमांड पर ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम राजेश कुमार गुप्ता उर्फ सोनी है. उस पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है.
राजेश कुमार गुप्ता के करीबियों और स्थानीय लोगों के अनुसार राजेश कुमार गुप्ता ने 2-2 शादियां की थी और वह दोनों ही पत्नियों के साथ अलग-अलग समय में अलग-अलग रहता था. मृतका की मां ने बताया कि राजेश 15 दिन उसकी बेटी के साथ राणा बस्ती में रहता था, जबकि 15 दिन तुंबा जोत में अपनी पहली बीवी के साथ रहता था. राजेश गुप्ता की दोनों ही बीवियों से बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि दो बीवियों के दखल के बाद राजेश गुप्ता की जिंदगी बदरंग होने लगी थी. 12 साल पहले उसने रीता गुप्ता साह नामक एक महिला से शादी की थी. उसकी पहली बीवी का नाम रेखा गुप्ता बताया जा रहा है. दूसरी औरत से शादी करने के बाद राजेश की जिंदगी झंड बना चुकी थी झंड हो चुकी थी वह अपनी पहली बीवी से छुटकारा पाना चाहता था.
बताया जा रहा है कि दूसरी बीवी के आने के बाद राजेश कुमार गुप्ता का पारिवारिक जीवन अशांत रहने लगा था. रेखा गुप्ता और उसके बच्चों की नजर में रीता गुप्ता खटक रही थी. राजेश कुमार गुप्ता के बारे में स्थानीय लोगों से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार वह टीएमसी का स्थानीय नेता भी था और काफी संपन्न था. उसने अपनी दोनों पत्नियों के बीच सुलह कराने की कोशिश की. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद उसने दोनों ही बीवियों को अलग-अलग रखना शुरू कर दिया. लेकिन फिर भी लड़ाई झगड़ों का सिलसिला नहीं थमा.
राजेश गुप्ता पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव से गुजर रहा था. उसका अपनी दूसरी बीवी रीता गुप्ता के साथ संबंध अच्छा नहीं रह गया था. दोनों लगभग रोज ही आपस में झगड़ते थे. उनके बीच मारपीट भी होती थी. राजेश की पहली बीवी रेखा गुप्ता से दो बच्चे हैं. रीता गुप्ता से भी दो बच्चे हैं. एक लड़का और एक लड़की. दोनों ही जवान है और इस घटना से इस कदर गुस्से में हैं कि उन्होंने साफ कहा है कि जिसने उनकी मां को मारा, वे भी अपनी मां के कातिल को इसी तरह की सजा देना चाहते हैं. मृतका के परिवार वालों का कहना है कि राजेश कुमार गुप्ता रीता गुप्ता से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहता था. इसलिए उसने एक योजना बनाकर उसकी हत्या करवा दी.
अब तक जो खबर निकल कर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि घटना की रात राजेश कुमार गुप्ता के बारे में पता करने के लिए उसकी पत्नी रीता गुप्ता तुंबा जोत गई थी, जहां उसके साथ रेखा गुप्ता और उसके बच्चों ने मारपीट की थी. कुछ लोगों के अनुसार पहले से ही योजना बनाकर रीता गुप्ता को तुंबा जोत लाया गया था. जहां सोची समझी साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई. इसका संकेत इस बात से लगता है कि रीता गुप्ता की हत्या के बाद गेम इज ओवर जैसा या कुछ इसी तरह का प्लांट किया गया साक्ष्य है. इसके अलावा रीता गुप्ता की हत्या अत्यंत बेरहमी के साथ की गई है.
राजेश कुमार गुप्ता की सौतेली बेटी के अनुसार राजेश गुप्ता हत्या की रात उसकी मां को राणा बस्ती से उठाकर तुंबा जोत ले गया था. जहां उसने उसकी मर्मांतक तरीके से हत्या कर दी. उन्हें इस घटना की जानकारी तब हुई, जब परिजनों को पता चला कि पीड़ित महिला को इलाज के लिए मेडिकल ले जाया गया है. जब तक परिवार वाले मौके पर पहुंचे तब तक पीड़िता इस दुनिया में नहीं थी. मृतका की बेटी ने कहा कि राजेश गुप्ता ने खूब सोची समझी तरीके से उसकी मां की हत्या की है. उसने सवाल किया कि राजेश गुप्ता के पास कई गाड़ियां हैं लेकिन उसने भाड़े के टोटो का सहारा क्यों लिया.
इससे पहले आज सुबह तक इस घटना में कई नाटकीय मोड़ देखे गए. स्थानीय लोगों के दबाव के बावजूद भी काफी समय तक पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार नहीं किया था. शायद इसलिए कि वह टीएमसी का स्थानीय नेता था. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और कोर्ट में प्रस्तुत करके रिमांड पर लिया है. मृतका के परिवार में उसकी बेटा बेटी के अलावा मां पिता और अन्य लोग हैं. उन्हें इस बात की आशंका है कि राजेश कुमार गुप्ता पैसे के बल पर जल्दी ही जेल से छूट कर आ जाएगा. इसलिए वह उसकी फांसी की मांग कर रहे हैं.
बहरहाल माटीगाड़ा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हत्या का आरोपी राजेश कुमार गुप्ता को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस बीच पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई की रणनीति तय कर सकती है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)