September 8, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri durga puja durga puja carnival newsupdate siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION WEST BENGAL westbengal

फिर से शहर में होने जा रहा है “सिलीगुड़ी कार्निवाल”, तैयारियों में जोर-शोर !

"Siliguri Carnival" is going to happen in the city again, preparations are in full swing!

सिलीगुड़ी: शहर एक बार फिर “सिलीगुड़ी कार्निवाल” के रंग में रंगने को तैयार है। आगामी 4 अक्टूबर को इस भव्य आयोजन का आयोजन किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार सुबह एयरव्यू मोड़ पर मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार समेत कई नगर निगम अधिकारी पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस विभाग और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

मेयर गौतम देव ने बताया कि पिछले साल के अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार कार्निवाल को और बेहतर तरीके से आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए पुलिस और अन्य विभागों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।

डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि बीते वर्षों में एयरव्यू मोड़ पर कार्निवाल के दौरान भारी भीड़ उमड़ने से पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। साथ ही शहरवासियों को भी कार्यक्रम देखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। इस बार ऐसी समस्या न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि शहर के विभिन्न क्लब इस बार भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे और कार्निवाल को सफल बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *