सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में इन दिनों अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम सख्ती बरत रही है तो दूसरी ओर रेलवे भी व्यापारियों को जमीन से बेदखल कर रही है | इससे आम जनता काफी दहशत में हैं | कुछ दिन पहले सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में रेलवे ने पार्किंग के लिए बताते हुए व्यपारियों को जमीन खाली करने को लेकर फरमान जारी किया | सिलीगुड़ी खुदरा व्यवसायी समिति ने रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, उन्होंने बताया कि रेलवे की जमीन पर लोग लगभग 50, 60 सालों से व्यापार कर रहे हैं और इसी से उनका गुजारा होता है | बता दे की न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम शुरू हो गया है। ऐसा करते हुए कई व्यापारियों को बेदखल कर दिया जाएगा। सिलीगुड़ी खुदरा व्यवसायी समिति इन व्यापारियों के साथ खड़ी है | संगठन की ओर से सोमवार को एनजेपी में रेलवे के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई है की अगर किसी को जमीन से बेदखल किया जाता है तो रेलवे को उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी होगी।
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी: रेलवे के जमीन पर व्यापार कर रहे लोगों की बढ़ी मुश्किल !
- by Gayatri Yadav
- February 20, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 521 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
nh10, bjp, landslide, NHIDCL, Raju Bista, sikkim, siliguri, WEST BENGAL, westbengal
NH -10 को विश्वस्तरीय सड़क बनाया जाएगा: राजू बिष्ट
August 16, 2025