सिलीगुड़ी: दो दिनों से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से एक मृत नवजात शिशु का शव लापता हो गया था | इस मामले को लेकर जहां मृत नवजात के परिवार वाले आक्रोशित है, तो वहीं शहर वासी भी अब सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं | देखा जाए तो जैसे ही अस्पताल से नवजात शिशु के शव गायब होने की खबर सामने आई, उसके बाद से ही शहर वासियों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है | वहीं अस्पताल के अधिकारियों ने भी माना कि, यह एक बड़ी चूक हुई है | इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के सुपर ने बताया कि, इस मामले की जांच की जा रही है और इस जांच के लिए विशेष तीन सदस्य टीम का गठन किया गया है और वे तीन दिनों के अंदर छानबीन कर पूरी रिपोर्ट देने की कोशिश करेंगे | दूसरी ओर इस मामले को लेकर शुक्रवार को डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय का घिराव किया और अधीक्षक से कई सवाल भी किए | अस्पताल अधीक्षक ने डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि, मामले की पूरी जांच की जा रही है,वही कार्यकर्ताओं ने लापरवाही बरतने वालों को बर्खास्त करने की मांग की है | इसके अलावा 6 नंबर वार्ड के पार्षद आलम खान ने भी मृत नवजात के परिवार के सदस्य और अस्पताल के अधीक्षक से मुलाकात की | आलम खान ने संवाद दाता के समक्ष जानकारी देते हुए बताया कि, अधीक्षक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा है कि सोमवार तक नवजात शिशु के शव हो लौटा दिया जाएगा | पार्षद ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है लेकिन सोमवार तक का समय अस्पताल की ओर से लिया गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)