सिलीगुड़ी के रसोई गैस उपभोक्ता विभिन्न कंपनियों जैसे एचपी, इंडेन, भारत का गैस उपयोग करते हैं. उपभोक्ता सिलेंडर बुकिंग कराते हैं. उसके बाद तीन-चार दिनों में गैस सिलेंडर आपके घर पहुंच जाता है. तब तक आपको इंतजार करना पड़ता है. लेकिन अब यह सारा ताम झाम बंद होने जा रहा है. बहुत जल्द सिलीगुड़ी के गैस उपभोक्ताओं को पाइपलाइन के जरिए गैस मिलने लगेगी.
ना तो विशेष बुकिंग का कोई झंझट होगा और ना ही सिलेंडर की चिंता करनी होगी. गैस हर समय उपलब्ध रहेगी. ग्राहक मात्र 354 रुपए देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. सिक्योरिटी मनी के तौर पर ₹5000 जमा करना होगा. हालांकि यह राशि एक बार में नहीं देकर तीन किस्तों में भी दिया जा सकेगा.इस परियोजना का शुभारंभ हो चुका है.
इस सेवा की शुरुआत एचपीसीएल के द्वारा किया जा चुका है. पूरे दार्जिलिंग जिले में एचपीसीएल के द्वारा यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए सभी तरह की तैयारी पूरी हो चुकी है. जिस तरह से आपके घर पर बिजली के मीटर लगे हैं, ठीक इसी तरह से यह सिस्टम भी काम करेगा. एचपीसीएल ने इस प्रोजेक्ट का नाम पायलट प्रोजेक्ट रखा है और इसकी शुरुआत हो चुकी है. सिलीगुड़ी के निकट गोसाईपुर के रूप सिंह जोत में इस परियोजना का शिलान्यास कर दिया गया.
इस अवसर पर एचपीसीएल के अधिकारी, लोअर बागडोगरा ग्राम पंचायत के उप प्रमुख विश्वजीत घोष तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर पूरे विधि विधान के साथ परियोजना की आधारशिला रखी गई. फिलहाल इस सेवा का लाभ बागडोगरा से लोअर बागडोगरा और गोसाईपुर के लोग उठा सकेंगे. प्रारंभिक सफलता के बाद विस्तृत क्षेत्र के लिए इसे शुरू किया जाएगा.
काफी समय से गैस पाइप बिछाने का काम हो रहा है. जलपाईगुड़ी जिले में तो यह लगभग पूरा हो चुका है. सिलीगुड़ी में भी सभी क्षेत्रों में पाइप बिछाने में अभी कुछ वक्त लग सकता है. लेकिन जिन इलाकों में यह कार्य पूरा हो चुका है, उन इलाकों के लोग बहुत जल्द पाइपलाइन के जरिए रसोई गैस प्राप्त कर सकेंगे. शेष इलाके के लोगों को पाइपलाइन बिछाए जाने तक इंतजार करना होगा.
ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं. जिन लोगों के पास पहले से ही दो दो सिलेंडर है, क्या ग्राहक कंपनी को वापस करेंगे? क्या उसे कंपनी वापस लेगी तो पूरा चार्ज दे देगी? क्या कंपनी संपूर्ण सिक्युरिटी मनी वापस करेगी या फिर उसमें कटौती करेगी? क्या सिक्योरिटी मनी पाइपलाइन गैस सेवा में एडजेस्ट की जाएगी? एक साथ ₹5000 सिक्योरिटी मनी के तौर पर कौन लोग जमा करेंगे? क्योंकि जिन लोगों ने पहले ही लगभग इतनी ही सिक्योरिटी मनी कंपनियो को जमा कर रखा है, क्या उन कंपनियों के द्वारा ग्राहक को वापस किया जाएगा? इस तरह के कई सवाल उठ रहे हैं, जिनके बारे में अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)