सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में अब पुलिस कर्मी के परिवार वाले भी सुरक्षित नहीं है, जिस तरह से सिलीगुड़ी में आपराधिक घटनाओं का बोलबाला और चोरी-चकारी, छिनताई जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं इन घटनाओं के शिकार अब पुलिस कर्मी के परिवार वाले भी हो रहे हैं | बुधवार की रात को तीनबत्ती ओवर ब्रिज इलाके में अनीसुर रहमान नामक पुलिस कर्मी की पत्नी के साथ छिनताई की घटना घटित हुई | जानकारी मिली है कि, 9 अप्रैल की रात फुलबाड़ी चूनाबटी से अपनी बेटी के घर से अनीसुर रहमान की पत्नी वापस लौट रही थी | टोटो में सवार पुलिस कर्मी की पत्नी इस बात से बेखबर थी कि, तीन युवक मोटर साइकिल से उनका पीछा कर रहे हैं | जब पुलिस कर्मी की पत्नी तीनबत्ती ओवर ब्रिज के पास टोटो से उतर रही थी, तभी पीछे से मोटरसाइकिल में तीन युवक आए और उनके हाथों से बैग छीन कर फरार हो गए और इस घटना में महिला टोटो से गिर गई व घायल भी हो गई | इस घटना को लेकर एनजेपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई | पुलिस ने मामले की तत्परता से छानबीन शुरू की और दो लोगों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार, आरोपियों के नाम एमडी सौरव और अनु सूत्रधर बताया गया है, दोनों वार्ड नंबर 6 और 7 के निवासी है | आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | वहीं पुलिस छिनताई हुए सामानों और शेष आरोपी की तलाश में जुटी हुई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)