May 3, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी की सड़कों का कायाकल्प होने जा रहा!

वह दिन दूर नहीं जब सिलीगुड़ी और आसपास की सड़के चमकती नजर आएंगी. एसजेडीए ने यह बीड़ा उठा लिया है. धन भी आवंटित हो चुका है और काम भी शुरू होने वाला है. बस, जनवरी महीने का इंतजार है.

. आज यह बात एसजेडीए के चेयरमैन स्वयं सौरभ चक्रवर्ती ने कही है. उन्होंने सिलीगुड़ी के पीडब्ल्यूडी इंस्पेक्शन बंगले में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बरसों से जिन सड़कों पर गड्ढे पड़ गए थे, उन सड़कों का जीर्णोद्वार का काम शुरू किया जा रहा है. अब लोगों को कोई असुविधा नहीं होगी.

सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के विकास का खाका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तैयार कर दिया है. और इसके लिए 21 करोड रुपए आवंटित भी कर दिया है. रास्ता घाट के अलावा ड्रेनेज का निर्माण भी होने वाला है. इसके अलावा सिलीगुड़ी नगर निगम के कई इलाकों में कल्वर्ट भी बनाए जाएंगे. एसजेडीए ने सारी सूची बना ली है.

क्या आपके इलाके में भी रास्ता खराब है, तो चिंता मत कीजिए. क्योंकि वहां भी पुनर्निर्माण कार्य होगा. अगर आप सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर, 36 नंबर ,39 नंबर और 40 नंबर वार्ड में रहते हैं तो वहां की कई सड़कों का जीर्णोद्धार होने जा रहा है. जबरबीटा अंडरपास से भवेश पेट्रोल पंप तक सड़क का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सड़कों के पुनर्निर्माण पर 97 लाख रुपए खर्च होंगे.

एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि निर्मला स्कूल के सामने की सड़क का पुनर्निर्माण कार्य किया जाएगा. उन्होंने पोकाई जोत में भी सड़क पुनर्निर्माण की बात कही है. बीटूनिस रोड का भी कायाकल्प किया जाएगा. जो लोग फुलबारी और डाबग्राम इलाके में रहते हैं, उनके लिए भी खुशी की खबर है. उन इलाकों में कई सड़कों का कायाकल्प किया जाना है. इसके अलावा डाबग्राम फुलवारी एक नंबर इलाके में हाइड्रेन और कल्वर्ट का निर्माण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि महाकालपली में एक स्कूल का भी पुनर्निर्माण किया जाएगा. सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 36 में लोकनाथ बाज़ार मार्ग का भी उद्धार किया जाएगा. इसके अलावा दुर्गा नगर इलाका में भी सड़क पुनर्निर्माण होगा. और भी बहुत कुछ विकास कार्य किया जाना है. ऐसी जानकारी मिली है कि जनवरी महीने में कार्य का उद्घाटन और निर्माण कार्य दोनों ही शुरू होने वाला है.

तो चुनाव का मौसम है. हर सरकार अपनी जनता के लिए कुछ ना कुछ तो करती ही है. अभी तो सड़क और हाइड्रेन की बात चल रही है.जैसे-जैसे चुनाव निकट आता जाएगा, जनता के व्यक्तिगत हित की भी बात उठती जाएगी. जैसा कि देश के दूसरे राज्यों में लोगों ने देखा है. इसलिए इंतजार कीजिए कि आपको कितना व्यक्तिगत लाभ होने जा रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status