सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा लगभग 7 महीने पहले शहर में बढ़ती जाम की समस्या और सुरक्षा के मद्देनजर टोटो पर क्यूआर कोड स्टीकर लगाने का आदेश दिया था, उसके बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई और लगभग 5,000 पंजीकृत टोटो पर क्यूआर कोड स्टिकर लगाए, इन स्टीकरों में टोटो का पंजीकरण नंबर और टोटो चालक की विस्तृत जानकारी होती है | ऐसे में यदि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है, तो टोटो पर लगे स्टीकर को स्कैन कर टोटो चालक और टोटो के बारे में सारी जानकारियां प्राप्त हो जाती है | लगभग 7 महीने पहले सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा यह कार्य को अंजाम दिया गया था और अब क्यूआर कोड स्टिकर को लेकर जांच शुरू हो गई है। आज वेनश मोड़ पर 20-25 टोटो वाहनों की जांच की गई और टोटो चालकों से से पूछताछ भी की गई |
इस जाँच का मूल उदेश्य था टोटो पर लगे क्यूआर कोड में दी गई जानकारी सही है की नहीं और कहीं कोई फर्जीवाड़ा तो नहीं की जा रही इसी के संदेह और
सुरक्षा के मद्देनजर किए गए इस जांच में पानीटंकी ट्रैफिक ओसी महेश सिंह उपस्थित हुए |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)