शुक्रवार से सिलीगुड़ी का मौसम करवट ले चुका है. समतल से लेकर पहाड़ तक सर्वत्र पारा लुढ़क चुका है.धुंध ने धूप को निगलना शुरू कर दिया है. आज सुबह से ही सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में कोहरे और धुंध की चादर बिछी देखी गई. दोपहर में हल्की-फुल्की धूप का दर्शन हुआ. मौसम विभाग के अनुसार सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल और सिक्किम में ठंड में बढ़ोतरी लगातार होती जाएगी. पहाड़ों पर एक-दो दिनों में बारिश भी होने वाली है. इससे ठंड में इजाफा होगा.
आज मौसम की पहली ठिठुरन महसूस हुई. आसमान में धुंध और बादलों के कारण ठंड ने भी असर दिखाया. फूलबारी, नौकाघाट, मेडिकल, बागडोगरा हवाई अड्डे के आसपास धुंध और कोहरा पसरा रहा. इसका असर उड़ानों पर भी पड़ा है. हालाँकि बागडोगरा एयरपोर्ट से कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है पर सूत्रों ने बताया कि कुछ उड़ानों में विलंब हुआ है. सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, Dooars और पहाड़ी इलाकों में कई जगह लोग अलाव जलाकर हाथ सेकते नजर आए.
सिक्किम के गंगटोक मौसम विभाग के वैज्ञानिक गोपीनाथ राहा के अनुसार सिक्किम में आज से 9 दिसंबर के दौरान कई जिलों में बारिश और बर्फबारी होगी. इससे ठंड में काफी इजाफा होगा. इसके साथ ही तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है. गोपीनाथ राहा के अनुसार सिक्किम के मंगन जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उसके साथ ही ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी के पूरे आसार हैं. बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए पहाड़ में घूमने आए पर्यटकों में काफी खुशी देखी जा रही है.
हालांकि मौसम विभाग ने लोगों को सचेत भी किया है कि बदलते मौसम में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सचेत रहें. जैसे-जैसे पारा लुढकेगा, इम्यूनिटी भी कमजोर होगी. इस मौसम में सर्दी, जुकाम बुखार आदि हो सकता है. इसलिए हमेशा गर्म कपड़े पहन कर रहना चाहिए. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को लापरवाही से बचाए. अगले दो दिनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट हो सकती है.
सिलीगुड़ी में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रवासी पक्षियों को भी देखा जाने लगा है. रंग-बिरंगे पक्षी पेड़ पौधों पर देखे जा सकते हैं. जो केवल ठंड के दिनों में ही नजर आते हैं. फुलबारी महानंदा बैराज इलाके में लोग इन पक्षियों को देख सकते हैं. शनिवार को अचानक से सिलीगुड़ी में ठंड बढ़ने के कारण बाजार पर भी इसका असर पड़ा. दुकानदारों ने समय से पहले ही दुकानो के शटर गिरा दिए. पहली बार सिलीगुड़ी में आज लोगों को गर्म कपड़ों जैसे जैकेट, स्वेटर इत्यादि में देखा गया.
सिक्किम से मिली जानकारी के अनुसार मौसम वैज्ञानिक गोपीनाथ राहा ने बताया है कि गयालशिंग जिले में कुछ स्थानों पर तथा गंगटोक, नामची और पाकयोंग जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. गोपीनाथ राहा ने बताया कि अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ों पर बर्फबारी होगी. दिन और रात में ठंड बढ़ेगी. जबकि तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है.
मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार लोगों को ठंड के प्रति सचेत हो जाने की जरूरत है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है, जिसका सीधा संबंध मौसम में परिवर्तन और ठंड से है. इसलिए सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनना व गर्म पेय पदार्थो का सेवन करना बहुत जरूरी है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)