सिलीगुड़ी: मेयर गौतम देब ने टोटो यातायात पर नियंत्रण के लिए एडीसीपी अन्य अधिकारियों के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम में एक बैठक की। मालूम हो कि, सिलीगुड़ी शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए समय-समय पर अलग-अलग योजना बनाई गई, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं दिखा | लेकिन अब सिलीगुड़ी के मेयर शहर को जाम मुक्त करने के लिए नए दिशा निर्देश के साथ प्रस्तुत है | नगर निगम में यातायात की समस्याओं को लेकर एक बैठक की गई इस बैठक में डिप्टी मेयर, ट्रैफिक एडीसीपी पूर्णिमा शेरपा व अन्य शामिल हुए | साथ ही मेयर गौतम देब ने पत्रकारों को बताया कि, नए साल में नया निर्णय लिया जाएगा, करीब चार हजार टोटो के पास टिन नंबर है और करीब साढ़े तीन हजार टोटो का रजिस्ट्रेशन हो चूका है | इन सभी टोटो को अलग-अलग रंग से चिह्नित किया जाएगा |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी होगा ट्रैफिक मुक्त !
- by Gayatri Yadav
- January 10, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2070 Views
- 8 months ago