October 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
durga puja durga puja carnival good news newsupdate

पूजा कार्निवल के साथ ही सिलीगुड़ी के दुर्गा पूजा धूमधाम के साथ संपन्न!

Siliguri's Durga Puja concludes with great pomp and show along with Puja Carnival!

सिलीगुड़ी से लेकर कोलकाता तक पूरे बंगाल में दुर्गा पूजा का 10 दिनों का त्यौहार धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. षष्ठी से दशमी तक सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने पूजा के दौरान 200 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया था. पूजा के दौरान अलग-अलग भागों में कई सड़क दुर्घटनाएं भी हुई. इनमें तीन लोगों की मौत हो गई.

पूजा के दौरान चेक पोस्ट के नजदीक स्थित एक शॉपिंग मॉल में आग भी लगी थी. जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए चोरी छिनताई और डकैती की योजना से जुड़े मामले में 150 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया था. जबकि विभिन्न पूजा पंडालों में महिलाओं के साथ छेड़खानी और बदमाशी के आरोप में 40 से अधिक युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

पूजा के दौरान दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार की मौत हो गई. बागडोगरा के चिड़िया मोड़ के पास एक दुर्घटना में एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक के नीचे घुस गई. चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पूजा के दौरान देर रात तक पब और डिस्को खुले रहे. सेवक रोड स्थित एक पब में अष्टमी की रात हुई एक घटना में एक युवक की मौत हो गई.

उक्त पब में कुछ लोगों के बीच विवाद और हाथापाई हुई थी. जिस युवक की रहस्यमय मौत हुई थी, वह ईस्टर्न बायपास के नेताजी बाजार इलाके का रहने वाला था. उसका नाम राहुल दास बताया जा रहा है. अगर एक आध घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा उल्लास के साथ संपन्न हो गया .

सिलीगुड़ी में शनिवार को हिलकार्ट रोड पर पूजा कार्निवाल की अद्भुत झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. हालांकि प्रतिमाओं का विसर्जन विजयदशमी के दिन से ही शुरू हो गया था. शनिवार को आयोजित पूजा कार्निवाल में सिलीगुड़ी की 12 समितियों ने भाग लिया था. यह दिखाने लायक था

4 अक्टूबर को केवल सिलीगुड़ी में ही नहीं बल्कि जलपाईगुड़ी और उत्तर बंगाल के कई अन्य शहरों समेत पूरे बंगाल में पूजा कार्निवाल का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया था. सिलीगुड़ी में कार्निवाल का मुख्य केंद्र एयरव्यू मोड था. यहां भव्य मंच बनाए गए थे. पूजा कार्निवल की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने अथक परिश्रम किया था.

पूजा कार्निवल शाम लगभग 5:30 बजे से शुरू हुआ था, जो देर रात्रि तक चलता रहा. कार्निवल के दौरान रंग बिरंगी झांकियां देखी गई. हिलकार्ट रोड पर लोगों की अपार भीड़ थी. विभिन्न समुदायों की रंगारंग झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. आकर्षक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बच्चे और बूढ़े सभी का दिल जीत लिया.

कार्निवल को देखते हुए सिलीगुड़ी ट्रैफिक विभाग के विभिन्न गार्ड्स के द्वारा हिलकार्ट रोड पर नो एंट्री के साथ ही यात्री वाहन और निजी वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया था. शाम 4:00 से हिलकार्ट रोड पर यातायात बंद कर दिया गया था. हालांकि सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की थी. फिर भी भारी जाम देखा गया.

पूजा कार्निवल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए भारी पुलिस बल और सहयोगी विनर्स टीम भी तैनात की गई थी. इसके अलावा नाइट विजन ड्रोन और अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे जगह-जगह पर लगाए गए थे. इसके अलावा भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बैरिकेड का भी प्रबंध किया गया था.

दुर्गा पूजा कार्निवल में सिलीगुड़ी की जिन पूजा समितियों ने भाग लिया था, उनमें बाबू सिंह स्पोर्टिंग क्लब, जन श्री क्लब, नवदुर्गा महिला वृंदा पूजा समिति, कॉलेज पाडा पूजा समिति, रविंद्र संघ, शताक्षी दुर्गा पूजा समिति, दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब, सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति, सिलीगुड़ी जातीय युवा स॔घ,सुब्रत संघ, रामकृष्ण व्यायाम शिक्षा संघ आदि शामिल थे. जब तक कार्निवल चलता रहा, एक दिव्य अनुभूति दर्शकों को होती रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *