March 3, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी के तेंजिंग नोर्गे बस टर्मिनस का होगा कायाकल्प!

काफी समय से सिलीगुड़ी का एकमात्र बड़ा बस अड्डा, जिसे सिलीगुड़ी जंक्शन बस अड्डा भी कहते हैं, कायाकल्प के लिए प्रशासन की दृष्टि की इनायत का इंतजार कर रहा था. आज यह इंतजार पूरा हो गया. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी जंक्शन बस अड्डे का संपूर्ण रूप से कायाकल्प करने की घोषणा कर दी है. आने वाले दिनों में यहां कई परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. यहां से कुछ बसों को बाहर ले जाया जाएगा, जबकि कुछ नये स्ट्रक्चर भी यहां देखने को मिल सकते हैं. कुल मिलाकर इस बस अड्डे का लुक बदलने जा रहा है.

सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने आज उत्तर बंगाल परिवहन निगम तथा एसजेडीए के साथ एक मीटिंग में इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि तेंजिंग नोर्गे बस टर्मिनस के कायाकल्प के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. यहां बस टर्मिनस का जिस तरह से विकास और प्रबंधन किया जाएगा, उससे न केवल बस टर्मिनस का आकर्षण बढ़ेगा, बल्कि यहां यात्री सुविधा भी बढ़ जाएगी. काफी समय से तेंजिंग बस टर्मिनस उपेक्षित था. यहां अराजकता भी काफी व्याप्त थी.

गौतम देव ने बताया कि तेंजिंग नोर्गे बस टर्मिनस का लुक इस तरह से बदला जाएगा कि बसों के प्रवेश और निकास मार्गों को बेहतरीन ढंग से अलग किया जाएगा. यहां कुछ ऐसी व्यवस्थाएं की जाएगी जिससे यह एक आकर्षण का केंद्र होगा. उन्होंने अधिकारियों के साथ यहां विभिन्न मुद्दों पर बात की. पर्थ प्रतिम राय के अलावा अन्य कई अधिकारी भी उपस्थित थे.

मेयर गौतम देव के साथ बैठक में उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष पार्थ प्रतीम राय तथा अन्य अधिकारियों ने भी वार्ता में भाग लिया . सिलीगुड़ी में निजी बसों के ठहराव पर भी गहनता से चर्चा की गई. वर्तमान में तेनजिंग बस टर्मिनस पर जलपाईगुड़ी, कूचबिहार की ओर जाने वाली निजी बसें भी खड़ी होती है. जिसकी वजह से सिलीगुड़ी जंक्शन का यह क्षेत्र काफी भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम रहता है. बैठक में सिलीगुड़ी ट्रैफिक के डीसीपी भी उपस्थित थे.

गौतम देव ने कहा कि तेंजिंग नोर्गे बस टर्मिनस का भार कम करने के लिए यहां से कुछ कम दूरी वाली निजी बसों को तीन बत्ती बस टर्मिनस ले जाने का फैसला किया गया है. इसके अलावा लंबी दूरी की निजी बसों को यहां से हटाया जाएगा और उन्हें परिवहन नगर में भेजा जाएगा. गौतम देव ने बताया कि माटीगाड़ा में हिमुल के पास एक नये बस टर्मिनस की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संबंध में एक और बैठक की जाएगी.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *