देर से ही सही लेकिन सिलीगुड़ी में भी ठंड ने दस्तक दे दी है | सुबह शाम चलने वाली ठंडी हवाओं की लहरों से शहर वासी कांप जाते है | अब तो आलम यह है कि, कई घरों में पंखे चलने भी बंद हो गए हैं | इस रूमानी हुए मौसम का लुफ्त लोग उठा रहे है | बता दे कि, इन दो दिनों में सिलीगुड़ी का तापमान काफी हद तक गिरा है, क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं बारिश, तो कहीं बर्फबारी हो रही है | कल जहां दार्जिलिंग में सुबह से ही बादल छाए हुए थे और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई, वहीं संदक्फू में बर्फबारी के कारण मौसम बहुत ठंडा हो चुका है | इस बर्फबारी ने स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को प्रफुल्लित कर दिया है | आज भी बर्फ की सफेद चादर से संदक्फू ढका हुआ है | वही प्रशासन द्वारा कई स्थानों से जमे हुए बर्फ को हटाने का काम भी किया जा रहा है, तो स्थानीय वासी और पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद लेते हुए इस सुंदर नजारे को कैमरे में कैद कर रहे है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)