सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के वार्ड 25 की वार्ड कमिटी ने एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन दिलीप दूगड और वाईस चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोरो चेयरमैन जतन साहा ने कहा कि एसजेडीए की यह समर्पित टीम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेंगे।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, वार्ड समिति के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री जतन साहा ने अपने संबोधन में कहा, “एसजेडीए की यह समर्पित और ऊर्जावान टीम सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में यह क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छूएगा।”
एसजेडीए के चेयरमैन दिलीप दुगड़ ने अपने संबोधन में कहा, “माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रेरणादायी नेतृत्व और मार्गदर्शन में सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी क्षेत्र का विकास प्रेरणादायक गति से आगे बढ़ रहा है। हमारी टीम क्षेत्र के लोगों के कल्याण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कटिबद्ध है।” उन्होंने स्थानीय निवासियों और वार्ड समिति के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही सही मायनों में प्रगति संभव है।एसजेडीए सभी से सहयोग और सलाह से विकास कार्य करेगा .
इस अवसर पर वाईस चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती ने भी अपने विचार साझा किए और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी योजनाओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि एसजेडीए का लक्ष्य न केवल बुनियादी ढांचे का विकास करना है, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक उत्थान को भी सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम में वार्ड समिति के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एसजेडीए के प्रयासों की सराहना की। समारोह में उपस्थित लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी के विकास में एसजेडीए की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
development
dilip dugar
siliguri
SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION
sjda
उत्तर बंगाल
जलपाईगुड़ी
सिलीगुड़ी
एसजेडीए सभी की सलाह से करेगा विकास कार्य – दूगड़
- by Ryanshi
- July 29, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1206 Views
- 5 months ago

Share This Post:
Related Post
TMC, bjp, mamata banerjee, siliguri, WEST BENGAL, westbengal
बंगाल में TMC को 100 सीट भी नहीं जीतने
December 22, 2025
kolkata, DELHI, FARE, indian railway, PRICE HIKE, railway, train
दिसंबर में सिलीगुड़ी से कोलकाता,दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु,चेन्नई जाना हुआ
December 22, 2025
