सिलीगुड़ी: एसजेडीए 20 फरवरी यानि मंगलवार को लॉटरी के जरिये 422 लोगों को आवास उपलब्ध करायेगा | बता दे कि, आर्थिक रूप से पिछड़े लोग बेहतर जीवन जी सकें, इस सोच के साथ 2019 में कावाखाली में सरकारी आवास योजना पर काम शुरू किया गया था । 2024 में अब यह पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है | आवास देने की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी और यह कार्य लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा | लॉटरी के माध्यम से आम लोगों के अलावा एससी, एसटी, ओबीसी, विकलांग सभी वर्ग के लोगों को यह आवास सौंपा जाएगा । सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी के कुल 1848 लोगों ने अपना नाम दर्ज कराया है और कुछ शोध के बाद, 1828 लोगों को सूचीबद्ध किया गया है | आगामी मंगलवार को बाघाजतिन पार्क में 1828 लोग लॉटरी में भाग लेंगे, जहां से 422 भाग्यशाली लोगों को यह आवास दिया जाएगा | मंगलवार को होने वाले लॉटरी के मद्देनजर एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती सोमवार को बाघाजतिन पार्क पहुंचे थे |
इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, यह एसजेडीए की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है, जो जरूरतमंदों के लिए आवास का इंतजाम कर सकी | उन्होंने बताया कि, शहर में विकास के लिए तो पुल और सड़कों का निर्माण किया जाता है, लेकिन जरूरतमंदों के लिए यह योजना काफी लाभदायक होगी, जिसको कर हमें भी काफी सुकून महसूस हो रहा है | इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा, राज्य की मुख्यमंत्री सभी की मां है उन्होंने हमेशा ही सामाजिक कार्यों पर जोर दिया है और जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ी रहती है | उनके निर्देश पर ही इस आवास योजना की शुरुआत की गई | सौरभ चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि, देखा जाए तो सिलीगुड़ी में लगातार जनसंख्या में वृद्धि हो रही है, लोग दूसरे राज्यों से आकर यहाँ बस रहे, लोगों को करने को काम तो मिल रहे है, लेकिन रहने को घर नहीं और अब इस आवास योजना से जरूरतमंदों को कुछ हद तक राहत मिलेगी |
इसी के अलावा एसजेडीए के वाइस चेयरमैन दिलीप दुग्गर ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि, सिर्फ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही इस तरह का सोच रख सकती हैं और उनके निर्देश के बाद ही हम इस काम को पूरा कर सकें | 422 लोगों को कल फ्लैट मिलेगा, यह लॉटरी के माध्यम से होगा और
आम लोगों के अलावा एससी, एसटी, ओबीसी, विकलांग सभी वर्ग के लोगों को फ्लैट दिया जाएगा और यह लॉटरी पूरी तरह सरकारी अधिकारियों के नेतृत्व में किया जाएगा | दिलीप दुग्गर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, इसको लेकर शहर में एक उत्साह का माहौल बना हुआ है, लोग पोस्ट और बैनर के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दे रहे हैं | साथ ही दिलीप दुग्गर ने भविष्य में इस तरह के और भी कार्य होने की संके दिए |
उत्तर बंगाल
जलपाईगुड़ी
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
कल मिलेगा मुफ्त फ्लैट, खुलेगा 422 लोगों का किस्मत का पिटारा !
- by Gayatri Yadav
- February 19, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3003 Views
- 1 year ago

Share This Post:
Related Post
newsupdate, westbengal, Wildlife, उत्तर बंगाल, सिलीगुड़ी
आख़िरकार पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ !
August 11, 2025
sex racket, westbengal, उत्तर बंगाल, घटना, जुर्म, सिलीगुड़ी
माटीगाड़ा में स्पा की आड़ में देह व्यापार, दो
August 11, 2025
newsupdate, siliguri, stolen, westbengal, उत्तर बंगाल, घटना, जुर्म, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा से ई-रिक्शा चोरी, पुलिस ने आरोपी
August 11, 2025
farmers, उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, मनोरंजन, सिलीगुड़ी
किसानों ने आलू की सही कीमत की मांग पर
August 11, 2025