May 2, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

SMC ने टोटो पर कसा शिकंजा! सिलीगुड़ी में चलेगी सिटी बस…

धन्यवाद मेयर साहब! सिलीगुड़ी में ट्रैफिक की जटिल होती समस्या से निजात दिलाने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने जो साहसिक कदम उठाया है, उसका खबर समय स्वागत करता है. यह काम पहले ही हो जाना चाहिए था.बहरहाल यही कह सकते हैं कि देर आए दुरुस्त आए!

सिलीगुड़ी में पिछले कुछ सालों में टोटो की बढती संख्या ने सड़क जाम और दुर्घटनाओं से शहर वासियों को रूबरू कराया है. हालांकि ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम और सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ट्रैफिक विभाग ने कई कदम उठाए. परंतु समस्या में कोई सुधार नहीं हो सका. साफ जाहिर होता है कि सिलीगुड़ी शहर में सड़कों पर टोटो की बाढ़ सी आ गई है. यह जाम का प्रमुख कारण है. अब सिलीगुड़ी नगर निगम में इस पर नियंत्रण लाने की योजना का ब्लूप्रिंट तैयार किया जा चुका है.

आज सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रधान कार्यालय में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव की विभिन्न प्रशासनिक विभागों के अधिकारी और प्रशासनिक लोगों के साथ एक बैठक हुई. इस कार्यक्रम में दार्जिलिंग के डीएम एस.पनबलम और एसडीओ उपस्थित थे. उनके अलावा सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार और पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी भी उपस्थित थे. इस बैठक में मेयर गौतम देव ने अधिकारियों के साथ शहर में बढती टोटो की तादाद और जाम को लेकर विस्तृत विवेचना की. निगम के अधिकारियों ने शहर में वैधानिक और अवैधानिक रूप से चल रहे टोटो की एक सूची तैयार की है.

सूत्रों ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम ने जो ब्लूप्रिंट तैयार किया है,उसमें टोटो के चलने, ना चलने, रूट और अन्य प्रावधान हैं. इस बारे में अंतिम फैसला 21 अगस्त की बैठक में किया जाएगा. यह बैठक पी डब्लू डी बंगलो में होगी. सूत्रों ने बताया कि कोई भी योजना लागू करने से पहले मेयर गौतम देव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करेंगे तथा उनके निर्देशों का पालन करेंगे. 21 तारीख टोटो और शहर के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि उसी दिन यह पता चलेगा कि शहर में टोटो को चलने दिया जाएगा या नहीं. अगर टोटो चलते हैं तो वह किस रूप में और किस रूट पर चलेंगे. यह भी फैसला होगा.

आज मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी शहर के नागरिकों के हित में एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है. उन्होंने घोषणा की है कि सिलीगुड़ी शहर में सिटी बस चलाई जाएगी. आपको बताते चलें कि कई साल पहले शहर में सिटी बस चलती थी. लेकिन बाद में उसे बंद कर दिया गया. अब एक बार फिर से सिटी बसें चलाई जाएंगी. सिटी बसों के चलने से एक तरफ जहां यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में कम भाड़ा देना होगा. वही उनकी यात्रा भी अधिक सुरक्षित होगी.

सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने बताया कि शहर के चारों ओर सिटी बसें चलेंगी. जैसे नौका घाट,तीन बत्ती मोड, फुलबारी, वर्धमान रोड, एयर व्यू मोर ,हिल कार्ट रोड ,सेवक रोड ,शालूगाडा, आमबाडी, भक्ति नगर,एनजेपी इत्यादि जगहों पर आने जाने के लिए यात्रियों को कम पैसे में सुरक्षित सिटी बस की सेवा मिल सकेगी.

ऐसा लगता है कि मेयर साहब ने शहर में टोटो पर लगाम लगाने का पक्का फैसला कर लिया है. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उनके तेवर से भी लग रहा था. परंतु टोटो के हटाए जाने अथवा मुख्य मार्ग से अलग किए जाने के बाद ताकि यात्रियों को आवागमन में परेशानी ना हो, इसके लिए ही उन्होंने शहर में सिटी बस चलाने की योजना बनाई है. इसके लिए पूरा सिलीगुड़ी शहर मेयर गौतम देव का शुक्रगुजार है. आज सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रधान कार्यालय में शहर के भाग्य का फैसला हो रहा था, तो दूसरी तरफ निजी बस मालिक संघ के सदस्यगणो को मेयर का फैसला रास नहीं आ रहा था.

मेयर गौतम देव ने ट्रैफिक जाम की समस्या से शहर वासियों को निजात दिलाने के लिए शहर में स्थित बस स्टैंड को तीन बत्ती मोड में स्थानांतरित करने की घोषणा की. यह निजी बस मालिक संघ को पसंद नहीं आया. उन्होंने तुरंत ही सिलीगुड़ी नगर निगम के कार्यालय में जाकर मेयर गौतम देव को एक ज्ञापन सौपा और कहा कि अगर मेयर साहब ने शहर में स्थित लोकल बस स्टैंड को हटाने का फैसला किया तो उन्हें काफी घाटा होगा. क्योंकि सवारियां तो शहर में है. तीन बत्ती मोड में सवारिया नहीं मिलेगी. इसके अलावा स्थानीय बस स्टैंड हटाने से बस मालिकों को भी कई प्रकार की समस्याओं से जूझना होगा.

सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने उनकी समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन दिया. इधर निजी बस मालिक संघ के सदस्यों ने कहा है कि अगर सिलीगुड़ी नगर निगम तथा मेयर गौतम देव ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वे अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं. जो भी हो, सिलीगुड़ी नगर निगम और मेयर गौतम देव ने शहर और शहर के नागरिकों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. हालांकि उनकी सोच और योजना पर अमल राज्य सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत करने के बाद ही हो पाएगा. लेकिन उससे पहले उन्होंने जो कदम उठाया है वह उसी का प्रतिफल है जब उन्होंने खबर समय कार्यालय में हमारे संपादक श्री संजय शर्मा के साथ नमस्ते सिलीगुड़ी प्रोग्राम के तहत एक इंटरव्यू में सिलीगुड़ी के भविष्य की योजना की झलक दी थी.. आज वह फलित नजर आ रहा है. खबर समय की पूरी टीम अपने मेयर का शुक्रिया अदा कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status