सिलीगुड़ी: खोड़ीबाड़ी थाने की पुलिस ने अवैध लकड़ी की तस्करी की योजना को विफल करते हुए लाखों रुपए की शाल की लकड़ियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार खोड़ीबाड़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फुलबार जोत इलाके में एक चार पहिया वाहन को रोका और तलाशी ली, तो लाखों रुपए के अवैध लकड़ी बरामद हुई | इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गिरफ्तार, आरोपी का नाम निर्मल तिग्गा जो नक्सलबाड़ी क्षेत्र का ही निवासी बताया गया है | आरोपी को सिलीगुड़ी सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)