वर्तमान में सोशल मीडिया पर ₹500 और ₹10 के नोटों को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. अनेक लोग कह रहे हैं कि सरकार ₹500 के नोटों को बंद करने जा रही है, तो कई लोगों का यह भी मानना है कि ₹500 के नोट बंद नहीं होंगे. सोशल मीडिया पर इस तरह की भी खबर है कि सरकार ₹500 के नोट के साथ-साथ ₹10 के पुराने नोट भी बंद कर देगी. हालांकि यह सब एक उड़ती हुई खबर है. सरकार की ओर से इस तरह की कोई चर्चा ही नहीं की गई है.
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस तरह की खबर फैलाकर लोगों को आतंकित करने की चेष्टा की जा रही है. हालांकि इसका कोई भी आधार नहीं है. 2000 के नोटों को लेकर यह आधार था कि इससे ब्लैक मनी का खतरा था. जिसके कारण RBI को 2000 के नोट बंद करने पड़े थे. परंतु ₹500 के नोट को लेकर यह आधार कभी नहीं हो सकता है.आज बाजार में ₹500 के नोट बहुतायत हैं. और उन्हें बंद करना संभव नहीं है.
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ₹500 के नोट बंद किए गए तो भारतीय अर्थव्यवस्था को गंभीर झटका लग सकता है. सरकार ऐसा कभी नहीं चाहेगी. सरकार ने देख लिया है कि नोटबंदी के समय देश के हालात क्या थे. उससे सरकार ने सबक लिया है. विभिन्न सोशल मीडिया पर चल रही संबंधित खबर और अफवाहों को लेकर अब आरबीआई ने स्पष्टीकरण दे दिया है.
आरबीआई ने कहा है कि वर्तमान में बाजार में चल रहे ₹500 के नोट बंद नहीं किए जाएंगे. बल्कि आरबीआई की ओर से ₹500 के नए नोट जारी किए जाएंगे. इसी तरह से ₹10 के पुराने नोट भी बंद नहीं होंगे. पुराने नोटों के साथ-साथ नए नोट भी जारी किए जा रहे हैं. दोनों ही प्रकार के नोट बाजार में समान मूल्य के होंगे.
आरबीआई की ओर से कहा गया है कि पहले की तरह ही बाजार में ₹500 के नोट चलते रहेंगे. पुराने नोट के साथ-साथ नए ₹500 के नोट भी जारी किए जा रहे हैं. दोनों ही प्रकार के नोट मान्य हैं और बाजार में समान मूल्य निर्धारण करते रहेंगे. आरबीआई ने यहां तक कहा है कि जो नए नोट जारी किए जाएंगे, उनकी डिजाइन पहले से जारी किए गए ₹500 के नोट की सीरीज के समान ही होगी.
10 के नोट हो अथवा ₹500 के नोटों पर महात्मा गांधी का चित्र पहले की तरह ही रहेगा. हालांकि जो नए नोट बाजार में आएंगे, उन नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे.जबकि नए और पुराने दोनों प्रकार के नोटों की डिजाइन एक जैसी होगी. RBI ने स्पष्ट किया है कि ₹500 के प्रचलित नोट बाजार में चलते रहेंगे और सरकार का उसे बंद करने का कोई इरादा नहीं है.
दरअसल यह गलतफहमी इसलिए उत्पन्न हुई है कि आरबीआई ₹500 के नए नोट जारी कर रही है. ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक ₹500 के प्रचलित नोट को बंद करने का सीधा फरमान नहीं दे रहा है, बल्कि 2000 के नोट की तरह आरबीआई एक सोची समझी योजना के तहत प्रचलित ₹500 के नोटों को धीरे-धीरे बाजार से वापस प्राप्त कर लेगा. इस तरह से पुराने नोट बंद हो जाएंगे. उसकी जगह पर ₹500 के नए नोट बाजार में छा जाएंगे.
हालांकि यह कुछ लोगों की सोच हो सकती है. ना तो केंद्र सरकार ने और ना ही आरबीआई ने ऐसा कोई मंतव्य जारी किया है. सीधी बात है कि बाजार में ₹500 के पुराने और नए नोट दोनों ही चलते रहेंगे. इसी तरह से ₹10 के पुराने और नए नोट भी बाजार में चलते रहेंगे. तो इंतजार करिए बाजार में ₹500 तथा ₹10 के नए नोट का!
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)