सिलीगुड़ी: सोशल मीडिया में पहले दोस्ती, फिर प्यार और फिर शादी का वादा और इस शादी के वादे के बाद दोनों के बीच बने शारीरिक संबंध ,उसके बाद लगा ब्लैकमेलिंग का आरोप | बता दे कि,प्रधान नगर थाने की पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत झारखंड के निवासी 20 वर्षीय राम प्रसाद को गिरफ्तार किया है | जानकारी मिली है कि, सोशल मीडिया के जरिए पहले नाबालिग लड़की और राम प्रसाद की जान पहचान हुई, समय के साथ पहचान दोस्ती में तब्दील हुई, फिर दोस्ती प्यार में बदली, राम प्रसाद ने नाबालिग को शादी का वादा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं, साथ ही नाबालिग का आरोप है कि, रामप्रसाद ने कई आपत्तिजनक वीडियो भी बनाएं और वह नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल भी कर रहा था | इस मामले को लेकर नाबालिग ने अपने परिवार वालों को जानकारी दी, परिवार की ओर से 18 तारीख को प्रधान नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई | शिकायत के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से आखिरकार युवक को गिरफ्तार कर लिया और सिलीगुड़ी लेकर पहुंची | वहीं आज आरोपी को पोक्सो एक्ट के तहत सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)