September 11, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में भवन निर्माण की तैयार होगी ठोस बुनियाद!

सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में अब भवन निर्माण के लिए उसके मानकों को पूरा करना होगा, चाहे वह कोई बिल्डर बनाए अथवा ठेकेदार या फिर आप स्वयं ही अपना भवन निर्माण करवाना चाहते हैं,भवन निर्माण के जो भी ठोस बिंदु हैं और अनिवार्य शर्ते हैं, उसे पूरा करना ही होगा अन्यथा आप घर नहीं बना सकते |

पहली बार प्रशासन दो हादसों के बाद जागा है | अब तक भवन निर्माण के लिए नियम और शर्तों का या तो पूरा ख्याल नहीं रखा जाता था या फिर उसकी निगरानी के लिए कोई अधिकारी नहीं होता था | बिल्डर अथवा ठेकेदार अपने हिसाब से भवन निर्माण करवा रहे थे | अब सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन के जागने के बाद शायद भविष्य में भवन निर्माण कार्यों को करते समय नियमों और शर्तों को पूरा करना जरूरी हो जाएगा |

वैसे भी सिलीगुड़ी शहर में दो-दो हादसों के बाद बिल्डर और ठेकेदार भी सतर्क हो गए हैं | वे भवन निर्माण में सामग्री के उपयोग में किसी तरह का समझौता करने के मूड में भी नहीं है | यानी भवन मजबूत और भवन निर्माण में लगे श्रमिकों तथा मजदूरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी | आज कुछ इसी तरह की बात निकल कर सामने आई है | भवन की बुनियाद किसी भी तरह से कमजोर नहीं होनी चाहिए और ना ही रॉ मैटरियल की क्वालिटी से कोई समझौता करना होगा |

सिलीगुड़ी में भवन निर्माण के दौरान हो रहे हादसों को देखते हुए आज सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह कदम उठाया है | आज एक बार फिर से सिलीगुड़ी के प्रणामी मंदिर रोड इलाके में एक हादसा हुआ है | मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 40 के अंतर्गत एक बहु मंजिली इमारत की पेंटिंग के दौरान झूला गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए |

घटना की सूचना पाकर भक्ति नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया | जबकि मृत श्रमिक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया | हादसे की सूचना पाकर वार्ड नंबर 40 के पार्षद राजेश प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस हादसे की जांच कर रही है | इससे पहले चेक पोस्ट इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो चुकी है, इस हादसे में दो अन्य मजदूर भी घायल हुए थे |

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेयर गौतम देव ने ठेकेदारों तथा बिल्डरों को एक तरह से चेतावनी दी है | उन्होंने कहा कि ठेकेदारों और बिल्डर को भवन निर्माण के सभी नियमों का अक्षरसः पालन करना होगा | इसके साथ ही श्रम सुरक्षा के जितने भी नियम है, उन सभी का पालन करते हुए ही भवन निर्माण का काम शुरू होगा | अगर कोई व्यक्ति स्वयं अपना मकान बनाना चाहता है तो उसे भी ऐसे नियमों का पालन करना जरूरी है |

गौतम देव ने कहा कि अगले महीने यानी नए साल के आरंभ से ही सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में भवन निर्माण के रुके हुए सारे कार्य शुरू हो जाएंगे और किसी को भी कोताही करने अथवा नियमों से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *