नए साल पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के द्वारा सिलीगुड़ी के नागरिकों के हित में कुछ कठोर कदम उठाए गए हैं. खासकर ऐसे लोगों के लिए, जो शराब पीकर बिना हेलमेट गाड़ी चलाते हैं. ऐसे लोगों का चालान कटना सुनिश्चित किया गया है. सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है. एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक बैठक में यह फैसला लिया गया है.
सिलीगुड़ी की सुरक्षा के साथ ही नए साल का स्वागत शांतिपूर्ण और सुखद माहौल में किया जा सके, इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने पुलिस महकमा के लिए विशेष गाइडलाइंस जारी किया है. 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों को विशेष ड्यूटी दी गई है. यह लोग शहर के विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक पेट्रोलिंग वैन, विनर्स महिला पुलिसकर्मी और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सैकड़ों ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के ट्रैफिक विभाग ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के लिए विशेष व्यवस्था करने के लिए गाइडलाइंस जारी किया है, जिसका पालन सभी गार्डो की पुलिस और उच्च अधिकारी करेंगे. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने आज और कल की विशेष व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली है. सभी थानों के अधिकारियों के साथ एक कोआर्डिनेशन तैयार किया गया है. किसी तरह की असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
आमतौर पर लोग नए साल पर शराब पीते हैं. 31 दिसंबर की रात और नए साल 1 जनवरी में शराब की सबसे ज्यादा खपत होती है. सिलीगुड़ी के होटल, पब और बार इन दो दिनों में भारी कमाई करते हैं. नए साल का जश्न मनाने बार में आए लोग ओवर ड्रिंक नहीं कर सके, इसके लिए बार प्रबंधन को जिम्मेदारी दी गई है. अगर कोई व्यक्ति ओवर ड्रिंक का शिकार है तो उसे घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बार वालों की ही होगी.
ओवर ड्रिंक व्यक्ति को वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी गई है.ओवर ड्रिंक की जांच बार प्रबंधन breath एनालाइजर से करेंगे. हर बार में ब्रेथ एनालाइजर मशीन रखना अनिवार्य होगा. बार वालों को बार बंद करने का जो समय निर्धारित किया गया है, उसी समय पर बार बंद करना होगा. बार प्रबंधन को एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से जारी निर्देशों का पालन करना होगा.
यूं तो शराब पीकर गाड़ी चलाना एक दंडनीय अपराध है, फिर भी पुलिस वाले ऐसे व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ देते हैं. परंतु आज और कल अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर बिना हेलमेट वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो उसका चालान काटने का सख्त निर्देश दिया गया है. ऐसे कार चालक जो विंडो में काला शीशा लगाकर चलते हैं, वह भी नप सकते हैं. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही इसे अपराध के दायरे में रखा है. कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी पुलिस भी सख्त हुई है. ऐसे में अगर आप इनका ध्यान नहीं रखेंगे तो आपका चालान कटना तय है.नए साल पर कोई सड़क दुर्घटना ना हो, इसके लिए सिलीगुड़ी ट्रैफिक विभाग पूरी तरह मुस्तैद है और विशेष तैयारी के साथ जुट गया है.
न्यू ईयर पर शहर में जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम होते हैं. जहां-जहां कार्यक्रम होंगे, वहां सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के लगभग 700 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. केवल सिलीगुड़ी में ही नहीं, बल्कि सिलीगुड़ी के आसपास जैसे बागडोगरा, माटीगाड़ा, प्रधान नगर, भक्ति नगर, आमबाड़ी, भौरेर आलो पुलिस थाना भी अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर रहेंगे. इन सभी थाना क्षेत्रों में आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए पुलिस का सख्त पहरा रहेगा. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के डीसीपी विश्व चंद ठाकुर के अनुसार सिलीगुड़ी शहर में शांति, सुरक्षा और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दो QRT, 20 मोबाइल पेट्रोलिंग, महिलाओं के लिए विनर्स, पिंक पेट्रोलिंग, सादी वर्दी में खुफिया पुलिस और विशेष ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे.
इस तरह से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस शहर में शांति एवं सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है. परंतु यह देखना होगा कि पुलिस की कथनी जमीन पर कितना कारगर सिद्ध होती है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)