चीन की चिकन नेक सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर गिद्ध नजर और भूटान सीमा डोकलाम पर चीनी सैनिकों की मुस्तैदी बढ़ाने के बीच भारत के गृह मंत्री अमित शाह कल सिलीगुड़ी आ रहे हैं. वर्तमान में सिलीगुड़ी गलियारा विभिन्न चुनौतियों से जूझ रहा है. एक तरफ बांग्लादेश से घुसपैठिए सिलीगुड़ी के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ डोकलाम की आड में चीन सिलीगुड़ी गलियारे पर नजर बनाए हुए है. ऐसे में अमित शाह की सिलीगुड़ी यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
सिलीगुड़ी गलियारा काफी संवेदनशील माना जा रहा है. क्योंकि यह चीन, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के बॉर्डर पर स्थित है. सिलीगुड़ी कॉरिडोर की सुरक्षा SSB के जवान करते हैं. गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद कॉरिडोर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवान हर समय चौकस रहते हैं. उत्तर बंगाल में भारत नेपाल और भारत भूटान सीमाओं के साथ कुल 546 किलोमीटर क्षेत्र में से SSB नेपाल सीमा के 331 किलोमीटर और भूटान सीमा के 215 किलोमीटर पर तैनात है.
बांग्लादेश में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है. बांग्लादेश को लेकर दोनों देश भारत और बांग्लादेश के बीच बयान बाजी भी चल रही है. घुसपैठ की भी कोशिश हो रही है. इस बीच कांग्रेस के एक प्रमुख नेता का बयान सामने आ रहा है. पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि बांग्लादेश के कट्टरपंथी एक साजिश रच रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान और चीन की मदद मिल रही है. चिन्मय दास की गिरफ्तारी एक संकेत है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भविष्य में बांग्लादेश भारत के लिए एक गंभीर खतरा बन सकता है. बांग्लादेश जिस तरफ बढ़ रहा है वह काफी खतरनाक है. क्योंकि जिले की 70% आबादी मुसलमानों की है. भारत और पाकिस्तान जब आजाद हुए थे, उसके दो दिन बाद मुर्शिदाबाद को आजादी मिली थी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मुर्शिदाबाद को बांग्लादेश अपना अतिरिक्त हिस्सा बता कर यह मांग उठा सकता है.
उन्होंने कहा कि बंगाल में इस मुद्दे को लेकर राजनीति बंद होनी चाहिए अन्यथा बंगाल पर खतरा बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद के साथ-साथ मालदा पर भी बांग्लादेश दावा कर सकता है. इसमें कोई शक नहीं है कि बांग्लादेश में स्थिति काफी तनावपूर्ण है. सिलीगुड़ी से सटा होने के कारण सिलीगुड़ी कॉरिडोर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है .सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए भारतीय सेना के जवान अलर्ट मोड पर हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिलीगुड़ी आ रहे हैं. उनके सिलीगुड़ी आगमन को देखते हुए यहां सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध प्रशासन की ओर से किया गया है. सिलीगुड़ी में नाका चेकिंग भी की जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं. सशस्त्र सीमा बल का 61 वां स्थापना दिवस रानी डांगा स्थित सिलीगुड़ी फ्रंटियर मुख्यालय में मनाया जा रहा है.
बुधवार को यहां डीजी परेड का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में SSB के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद को सम्मानित किया गया. SSB के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिलीगुड़ी फ्रंटियर मुख्यालय में इस वर्ष के कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे.उन्होंने SSB के लिए इसे गौरवपूर्ण क्षण बताया.
अब देखना होगा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बांग्लादेश की तनावपूर्ण स्थिति, सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश, भारत बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने और चीन के द्वारा डोकलाम में साजिश रचने और उत्तर बंगाल के चिकन नेक को खतरा बताए जाने के मुद्दे पर क्या बयान देते हैं और यह भी कि बयान देते हैं या नहीं.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)