सिलीगुड़ी: टोटो के शो रूम में ही बिक रहा था चोरी का टोटो | इस मामले में चोर की शातिरता को देख पुलिस भी चौंक गई | बता दे कि, 21 अप्रैल की सुबह डाबग्राम इलाके के एक घर से टोटो की चोरी हो गई थी और इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी | शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और पुलिस के सामने ऐसी सच्चाई आई जिसे देख पुलिस भी दंग रह गई | बता दे पुलिस ने इस मामले में कल रात एक महिला को उसी चोरी के टोटो के साथ गिरफ्तार किया | पुलिस ने महिला से पूछताछ की, तो महिला ने बताया कि, ईस्टर्न बाइपास इलाके में स्थित एक शो रूम से उसने टोटो को खरीदा है और उसका पक्का बिल भी महिला ने पुलिस को दिखाया | उसके बाद पुलिस उस शो रूम में पहुंची और पूछताछ करने लगी, तो पता चला कि, शोरूम में काम करने वाले सुजीत साहा ने यह टोटो नरशे मोड़ स्थित एक गैरेज के मालिक सुभाष मालाकार से 14,500 रुपए में खरीदा और शोरूम लेकर आया | पुलिस ने इस मामले में सख्ती से छानबीन की और चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें शोरूम का मैनेजर विशाल सरकार, शोरूम का कर्मचारी सुजीत साहा, गेराज मालिक सुभाष मालाकार और टोटो चोर विवेक दास शामिल है | बता दे कि,पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली कि,विवेक दास नामक व्यक्ति ने बीते 21 अप्रैल को डाबग्राम इलाके से टोटो की चोरी की थी, उसके बाद गैरेज के मालिक सुभाष मालाकार को चोरी के टोटो को बेचा था और सुभाष मालाकार से सुजीत साहा शोरूम के कर्मचारी ने 14,500 रुपए में टोटो को खरीदा और फिर चोरी के टोटो को शोरूम के मैनेजर विशाल सरकार ने 55 हजार में महिला को बेचा | पुलिस ने आज गिरफ्तार सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया | वहीं शो रूम का मालिक फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)