April 12, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल मौसम सिलीगुड़ी

आंधी और बारिश कल-परसों और कहर ढा सकती है!

मौसम विभाग की घोषणा के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम और पश्चिम मध्य हिस्से में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिशा में लगातार बढ़ रहा है. बृहस्पतिवार को यह कुछ ज्यादा ही केंद्रित हो गया. आज यह उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया है. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि उत्तर पूर्व के इलाकों जैसे दार्जिलिंग, कालिमपोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार के जिलों में आंधी और बारिश का तेज असर हो सकता है .आज रात से ही इन जिलों में तेज हवाएं, तेज वृष्टि, बिजली चमकना आदि प्राकृतिक घटनाएं देखी जा सकती हैं.

सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में बुधवार की देर रात शुरू हुई बारिश और आंधी से गर्मी में कुछ कमी आई है. हालांकि फसलों के लिए यह काफी नुकसान देह साबित हुआ है. सिलीगुड़ी में तो कई इलाकों में पेड़ धराशाई हो गए. जबकि कई इलाकों में घंटो बिजली गुल रही. आज सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में धूप छांव देखी गई. दोपहर में तेज धूप हुई थी. लेकिन बाद में धूप मद्धिम और फिर तेज होती चली गई. आज दिन भर यही सिलसिला चलता रहा. बुधवार की रात आई आंधी और वर्षा में फांसी देवा थाना क्षेत्र के बंदरगंज में भारत बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में ड्यूटी कर रहे एक बीएसएफ जवान की अस्वाभाविक मौत हो गई थी.

क्षेत्रीय मौसम विशेषज्ञ गोपीनाथ राहा बताते हैं कि इस हफ्ते मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा. बल्कि शनिवार और रविवार तक दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिमपोंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में कुछ ज्यादा ही तेज बारिश, आंधी और बिजली चमकने की घटनाएं देखी जा सकती हैं. कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.रविवार को कुछ इलाकों में ते बारिश हो सकती है. जबकि इन सभी जिलों में 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस हफ्ते तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. कम से कम शनिवार और रविवार को दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन से चार दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है. कुल मिलाकर अगले हफ्ते से मौसम साफ हो जाएगा. यानी अगले हफ्ते से एक बार फिर से सिलीगुड़ी के लोगों को तेज गर्मी और धूप का सामना करना पड़ सकता है.

मौसम विशेषज्ञ एच आर विश्वास के अनुसार काल बैसाखी मौसमी घटना है. यह हर साल अप्रैल मई के दौरान बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में घटित होती है. काल बैसाखी में अचानक तेज आंधी चलने लगती है. इसके अलावा गरज और चमक के साथ बिजली और बारिश होती है.उन्होंने बताया कि कुछ दिनों में तेज हवा के साथ काल बैसाखी और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय कम दबाव बारिश की वजह बन जाएंगे. हालांकि सोमवार से मौसम में बदलाव की पूरी संभावना है.

वहीं अन्य मौसम विशेषज्ञ गोपीनाथ राहा बताते हैं कि उत्तर बंगाल के अधिकांश जिलों में गरज और चमक के साथ बिजली कड़कड़ाने और बारिश होने की पूरी संभावना है. शनिवार और रविवार को बारिश की मात्रा तेज हो सकती है. उन्होंने बताया है कि सिलीगुड़ी और आसपास के जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. जिससे जन जीवन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *