सिलीगुड़ी: लेकटाउन में एक सनसनीखेज घटना घटित हुई, उसके बाद से ही उस क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है | मंगलवार सुबह लेकटाउन महाशक्ति काली
मंदिर संलग्न घर में छिनताई की घटना घटित हुई और यह छिनताई की घटना भी ऐसी जो पूरे सिलीगुड़ी में चर्चा का विषय बना हुआ है | जानकारी अनुसार उस घर की वृद्ध महिला बेलारानी सुबह स्नान घर में स्नान कर रही थी, बेलारानी शारीरिक रूप से बीमार होने के कारण स्नान घर का दरवाजा हल्का खुला रखकर स्नान कर रही थी, तभी अचानक उनके गले से किसी ने सोने का हार छीन लिया और दीवार फांदकर फरार हो गया, अस्वस्थ होने के कारण महिला ठीक से चीख भी नहीं पाई | महिला ने बताया कि, उस छिनताई बाज ने सर पर टोपी और मार्क्स पहना हुआ था, इस घटना के बाद परिवार वाले चिंतित है | वृद्ध महिला का बेटा सुमंगल डे पेशे से रिक्शा चालक है, उन्होंने मामले को लेकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने को सूचित किया है | वहीं इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)