July 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri siliguri metropolitan police

सिलीगुड़ी में पुलिस परिवारों के होनहार छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान !

Students from police families were honored in Siliguri

सिलीगुड़ी के दिनबंधु मंच मंगलवार को एक विशेष क्षण का साक्षी बना, जब पुलिस परिवारों के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया और उपस्थित अधिकारियों को मिला एक भावनात्मक संदेश।

पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने कहा, “सिर्फ ड्यूटी निभाना ही नहीं, परिवार को समय देना भी उतना ही जरूरी है। बच्चों और पत्नी को वक्त देना एक पुलिसकर्मी की ज़िम्मेदारी है, केवल पैसे भेजना पर्याप्त नहीं।”

उत्तर बंगाल के आईजी राजेश यादव ने कहा, “जनता के कर से हमें वेतन प्राप्त होता है, इसलिए सेवा देना हमारा कर्तव्य है, लेकिन पारिवारिक दायित्वों की अनदेखी नहीं की जा सकती।”

कार्यक्रम में राज्य पुलिस वेलफेयर कमिटी के कन्वेनर विजिताश्यो राउत भी उपस्थित रहे, जबकि संचालन की जिम्मेदारी पावित्रा सिंह ने निभाई।

कार्यक्रम का स्पष्ट संदेश था — “एकता में है उत्थान, और संवेदनशीलता से ही मिलती है सशक्तता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *