सिलीगुड़ी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रौद्योगिकी विभाग के कंप्यूटर सेंटर के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने एक असंभव कार्य को संभव बनाने के उद्देश्य से इंटरनेट मैप बनाने का काम शुरू किया है। उनका लक्ष्य ऐसे कई छोटे-छोटे स्थानों या छोटी-छोटी बस्तियों की पहचान करना है, जो गूगल मैप पर उपलब्ध नहीं हैं। ये छात्र सिलीगुड़ी के सभी स्थानों पर घूम-घूम कर उन्हें मैप पर चिह्नित करेंगे और बाद में आम लोग उन्हें बहुत आसानी से ढूंढ़ पाएंगे। छात्रों में से एक नीलाब्रत सानल ने कहा कि, उनके लक्ष्य को पूरा करने के लिए बहुत प्रयास करना होगा, लेकिन उन्हें शुरुआत तो करनी ही होगी। इसलिए उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम के विभिन्न वार्डों के साथ महत्वपूर्ण स्थानों की पहचान करने का काम शुरू किया है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)