एआईएसएससीई के परिणाम की घोषणा हो चुकी है और डीपीएस फुलबारी के एआईएसएससीई छात्रों ने 12 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। स्कूल के 116 छात्रों में से आठ ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिसमें दीपक कुमार सिंह है उन्हें सबसे अधिक 96.8% अंक मिले है, जिन्होंने गणित और रसायन विज्ञान में 99 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया हैं, इसके बाद लविष्का अग्रवाल को कुल 95.4% अंक मिले है, तो वहीं अंकित अग्रवाल को 94% अंक तो सिद्ध भट्टाचार्य 93.2% अंक प्राप्त हुए है, साथ ही देवांशी मिंदा को 91.2% अंक तो इसके अलावा अहाना दत्ता 91% और राशि मित्रुका 90.2% अंक मिले है। छात्र – छात्रों के इस प्रदर्शन से विद्यालय परिसर में प्रसन्नता का माहौल बना है, शिक्षक काफी खुश है | उत्तीर्ण हुए छात्र -छात्रों को एक कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)