सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से एक कॉलेज के छात्र का संदिग्ध शव बरामद होने से उस इलाके में सनसनी फैल गई | छात्र का नाम विशाल सरकार और वह कोलकाता हुगली के निवासी थे, जो सिलीगुड़ी में रहकर पढ़ाई कर रहे थे | जानकारी मिली है कि, वह सेवक रोड के निकट एक निजी कॉलेज में पढ़ाई करते थे और कॉलेज संलग्न इलाके में ही एक फ्लैट में किराए में रहते थे | विशाल ने आखिरी बार अपने दोस्तों से शुक्रवार की रात बात की थी, उसके बाद किसी से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ | सोमवार की सुबह जब फ्लैट से दुर्गंध आने लगी, तो आसपास के लोगों ने मामले की छानबीन शुरू की और पुलिस को सूचित किया | सुचना मिलते ही सिलिगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची है दरवाजे को तोड़कर देखा तो अंदर छात्र का सड़ा गला शव पड़ा हुआ था | पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)