सिलीगुड़ी: आज साल के पहले टॉक टू मेयर कार्यक्रम में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब ने सिलीगुड़ी वासियों की समस्याएं सुनी और उन्हें हल करने का आश्वासन दिया | शहर के मेयर गौतम देब हर शनिवार को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के माध्यम से शहर वासियों की परेशानियां सुनते और उन परेशानियों को हल भी करते हैं | आज साल का पहला टॉक टू मेयर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मेयर के अलावा नगर निगम के और भी अधिकारी उपस्थित हुए | इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के विभिन्न वार्डों से लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मेयर से बातें की, मेयर ने भी उन परेशानियों को हल करने का आश्वासन दिया |
देखा जाए तो टॉक टू मेयर कार्यक्रम की लोकप्रियता समय के साथ बढ़ती जा रही है, शहर वासी भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपनी छोटी से छोटी समस्या को भी मेयर को फोन के माध्यम से बताते हैं | मेयर इस कार्यक्रम के माध्यम से शहर वासियों के और भी करीब पहुंच चुके है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)