तीस्ता बैराज पर बने पुल को 140 दिनों के लिए बंद किया गया, 27 अप्रैल से यानी आज के दिन से इसे बंद किया गया | इस ब्रिज से सभी प्रकार के वाहनों के आवागम पर रोक लगा दी गई है | बता दे कि, इस बड़ी खबर को लेकर जलपाईगुड़ी जिलाधिकारी शमा प्रवीण ने जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक के बाद यह जानकारियां दी | देखा जाए तो यह बैराज बहुत पुराना है इस पर वाहनों का आगमन भी काफी बढ़ गया है, जिसके कारण बैराज पर बने पुल का जीणोधार किया जाएगा और इसमें लगभग 140 दिन लगेंगे | 140 दिनों में पल पर वाहनों का आगमन बंद रहेगा, हालांकि पैदल आवाजाही के लिए छूट दी गई है |
यह पुल तीस्ता के दाहिने तट पर स्थित राजगंज ब्लॉक को बाएं तट पर स्थित मालबाजार और क्रांति को जोड़ता है, जिसका उपयोग पर्यटकों और दैनिक यात्रियों द्वारा डुआर्स और सिलीगुड़ी के बीच यात्रा करने के लिए किया जाता है।
लेकिन अब पुल के बंद रहने से वाहन उदलाबाड़ी, लाटागुड़ी या डुआर्स के सेवक या गाजलडोबा के रास्ते सिलीगुड़ी से बैराज रोड का उपयोग नहीं कर सकेंगे। अब सभी वाहनों को जलपाईगुड़ी बाईपास होते हुए दोमोहोनी और मयनागुड़ी के रास्ते को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल करना होगा |
देखा जाए तो तीस्ता बैराज एक पर्यटक स्थल भी है, जहां पर पर्यटक और स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहता है | रविवार और छुट्टियों के दिनों में यहां लोग घूमने आते हैं और आज 27 अप्रैल रविवार का दिन था, ऐसे में बहुत से लोग यहाँ पहुंचे थे, जिन्हें तीस्ता पुल के बंद होने की जानकारी नहीं थी, जिसके कारण वहां व्यापक ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, हालांकि मौके पर उपस्थित ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति सामान्य हो गई |
वहीं अधिकारियों द्वारा यह भी पुष्टि की गई है कि, लोग यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं और जीणोधार के बाद यह पुल पहले से काफी बेहतर होगा, पश्चिम बंगाल सरकार सिंचाई एवं जलमार्ग निदेशालय के इस फैसे का सभी ने स्वागत किया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)