चोरों द्वारा चोरी करने के बहुत से तरीके होते हैं. अब तक तो यही सुना और देखा गया था कि रात के अंधेरे में जब लोग सो रहे होते हैं, तब चोर इस मौके का फायदा उठाते हैं और घर में रखा माल असबाब लेकर चंपत हो जाते हैं. कुछ चोर दुकान में हाथ मार लेते हैं. सिलीगुड़ी में अब तक परंपरागत चोरी की घटनाएं ही देखी गई हैं. लेकिन चोरी की एक ऐसी घटना और चोर के बारे में सुनकर आप भी चकित रह जाएंगे.
. सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में चोरों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है, जो लोगों को बेहोश कर और बड़े आराम से चोरी करता है. इस गिरोह में चार लोग शामिल हैं, जिनके बारे में पुलिस को पता चला है. ये वर्तमान में माटीगाड़ा और इस्लामपुर के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. हालांकि अब पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चारों चोरों को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया है.
इस गिरोह में कितने लोग शामिल हैं, पुलिस यह पता लगा रही है. लेकिन अपने आसपास अजनबियों से सतर्क रहें और घर में किसी बाहरी व्यक्ति को घुसने ना दें. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति दिन में घूम-घूम कर घरों का पता लगाता है. यह भी पता लगाता है कि घर में कितने सदस्य हैं और उनकी जीवन चर्या, खाने पीने, रहने, सोने आदि की आदतों समेत समस्त जानकारी हासिल करता है. यानी यह व्यक्ति घर वालों की पृष्ठभूमि का पता लगाता है. उसके द्वारा दी गई जानकारी के बाद गिरोह के बाकी सदस्य मोर्चा संभालते हैं.
लोगों को बेहोश करने के लिए इन चोरों के पास नशीले पदार्थ होते हैं. वे जिस घर में घुसते हैं, वे वहां के घर वालों को नशीले पदार्थ सुंघा देते हैं और फिर बड़े मजे से चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. सिलीगुड़ी के नजदीक माटीगाड़ा में यह घटना 17 अगस्त को तब प्रकाश में आयी थी, जब लेलिन कॉलोनी इलाके में रात में एक घर के कई सदस्यों को बेहोश करके घर में लाखों रुपए की चोरी की गई थी. माटीगाड़ा दो नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत लेलिन कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि तीन सप्ताह के अंदर लोगों को बेहोश कर चोरी की दो घटनाएं घट चुकी हैं.
एक ही इलाके में इस तरह से चोरी की दो वारदातें सामने आने के बाद माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उनके बारे में जानकारी हासिल की और उन्हें रंगे हाथों धर दबोचने का फैसला किया. गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त करने के बाद माटीगाड़ा पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य एम डी गुलजार को परिवहन नगर इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस हिरासत में एमडी गुलजार ने अपने साथियों के नाम बता दिए. इस गिरोह ने इस्लामपुर में भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया है.
इस्लामपुर पुलिस ने एमडी गुलजार के तीन साथियों को लोगों को बेहोश कर चोरी करने की वारदात के क्रम में गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है. माटीगाड़ा पुलिस इस्लामपुर पुलिस से संपर्क बनाए हुए है और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन से लोग हैं तथा वह कहां-कहां सक्रिय हैं. क्या सिलीगुड़ी में भी ऐसा गिरोह सक्रिय है, इस पर भी पुलिस की नजर है.
जो भी हो, सावधानी बरत कर और आंख खुली रखकर ही ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है. किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि तथा जीवन शैली के बारे में किसी भी माध्यम से जानकारी ना दें. रात में घर का दरवाजा बंद करके सोए. भूलकर भी घर का दरवाजा खुला ना रखें. घर की चारदीवारी ऊंची रखें, ताकि कोई व्यक्ति चारदीवारी फलांग कर घर में ना घुस सके. इस तरह से छोटे-मोटे टिप्स और सावधानी बरत कर ही अप्रिय घटनाओं से बचा जा सकता है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)