सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर में समय-समय पर भू माफियाओं का आतंक देखने को मिलता है, कुछ दिन पहले ही सालूगाड़ा स्थित रामकृष्ण सेवक हाउस में भू माफियाओं ने कथित तौर पर वहां रहने वाले संतों को प्रताड़ित किया था और इस मामले ने काफी सुर्खिया भी बटोरी थी, इस मामले को लेकर राजनितिक माहौल भी गर्मा गया था, यह मामला ठीक से शांत भी नहीं हुआ था कि, फिर से भक्ति नगर थाना क्षेत्र में भू माफियाओं ने एक जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और इस मामले को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है | बता दे कि, 42 नंबर वार्ड के एक जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। आरोप है, जमीन के चारों तरफ बाउंड्री वॉल को तोड़कर भू माफिया उसके अंदर घुसकर वहां अपना अधिकार जमाना चाहते हैं। केवल इतना ही नहीं जमीन के मालिक विकास छेत्री से 10 लाख रुपए मांगे गए हैं, पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना को लेकर विकास छेत्री नमक व्यक्ति ने शुक्रवार दोपहर भक्ति नगर थाने में इलाके के कथित भू माफिया मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद इरशाद, शिव पासवान, हरीश गौड़ व नवीन प्रधान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है |
आरोप है कि, जब वह व्यक्ति शुक्रवार सुबह अपनी शिकायत को लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया था। मामला ऊपर तक पहुंचाने के बाद भक्ति नगर थाने की पुलिस ने उस व्यक्ति के शिकायत को दर्ज किया। देखा जाए तो इन दिनों भक्ति नगर थाना क्षेत्र में बार-बार खाली जमीन पर अवैध कब्जा और भू माफियाओं के उत्पात के मामले भी बढ़ गए है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)