December 27, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

बांग्लादेश से आतंकी बंगाल में घुसने वाले हैं!

सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार बांग्लादेश से सटे पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में बांग्लादेश के आतंकी घुसने की फिराक में है. आतंकियों ने चिकन नेक,बंगाल और पूरे भारत में अपनी खतरनाक गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर ली है. इन सभी बातों की जानकारी बंगाल से पकड़े गए बांग्लादेशी आतंकवादियों ने पुलिस को दी है. इस जानकारी के बाद बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल ने निगरानी बढ़ा दी है. सिलीगुड़ी में फुलबाडी संलग्न बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में कल संयुक्त रिट्रीट समारोह के दौरान भारतीय सीमा बल की तैयारी में देखने को मिली.

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने फुलबारी इलाके में आयोजित रिट्रीट सेरेमनी में भाग लिया और बीएसएफ के जवानों को सीमा पर निगरानी और कड़ी करने का निर्देश दिया है. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है. सेना को निगरानी और कड़ी करने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में दलजीत सिंह चौधरी पिछले दो दिनों से बंगाल में बांग्लादेश से लगती सीमाओं की खुद निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने जवानों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि फर्जी पासपोर्ट रैकेट से जुड़े उनके अधिकार क्षेत्र में लोगों के साथ किसी तरह का कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाए. उन्हें पकड़ने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जाएं.

दलजीत सिंह चौधरी ने बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर का दो दिवसीय दौरा कर लिया है. दलजीत सिंह चौधरी पूरी तरह से अलर्ट है और सैनिकों को भी विभिन्न माध्यमों से अलर्ट कर रहे हैं. खुद उनके कार्यक्रमों की भी निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी तरह की कोई चूक नहीं हो सके. बांग्लादेश के आतंकी अवैध तरीके से बंगाल की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों दक्षिण 24 परगना की कैनिंग से कश्मीरी आतंकी जावेद अहमद मुंशी को पुलिस ने पकड़ा था. जावेद अहमद बांग्लादेश से बंगाल में आने वाले आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने की राह आसान करने कैनिंग पहुंचा था. उससे पूछताछ के क्रम में अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि आतंकी नदी मार्ग का उपयोग करके बांग्लादेश से बंगाल में घुस सकते हैं.

बांग्लादेश से लगती भारत की सीमा पर बीएसएफ का पहरा इतना कड़ा है कि बांग्लादेश के आतंकी सड़क मार्ग से तो बिल्कुल ही भारत में घुसपैठ नहीं कर सकते. जावेद पाकिस्तानी आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य है और वह श्रीनगर में रहता है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर श्रीनगर से आई टीम लौट गई है. बंगाल एसटीएफ और कैनिंग पुलिस के साथ मिलकर जावेद अहमद मुंशी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उसके पास से एक किताब, एक सीडी, एक प्लास्टिक बैग और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं.

जावेद अहमद मुंशी से अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं. उससे यह पूछा जा रहा है कि वह बंगाल में क्या करने गया था? क्या वह किसी तरह के हथियार की खेप को बंगाल में लाने का प्लान तैयार कर रहा था? कैनिंग से बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान जाने के बाद वह किन-किन लोगों से मिलने वाला था? बंगाल में क्या उसने कोई गुप्त मीटिंग की है?

क्या जावेद ने असम और बंगाल में किसी तरह का स्लीपर सेल बनाया था ? जैसा कि बंगाल में अधिकारी दावा कर रहे हैं. क्या कैनिंग में वह किसी से मिला था? इन सभी सवालों के जवाब अभी बाकी हैं. अधिकारी उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं. वह धीरे-धीरे कई राज खोल रहा है. अब तक वह सात बार करांची जा चुका है. इससे पहले यह भी जानकारी सामने आई थी कि बांग्लादेश के आतंकी अपना वेश बदलकर मालदा और मुर्शिदाबाद के इलाकों में मुस्लिम युवाओं का ब्रेन वाश करके उन्हें हथियारों का प्रशिक्षण देने की योजना तैयार कर रहे हैं.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *