सिलीगुड़ी: 12 तारीख को एक साइकिल चोरी की घटना प्रधान नगर थाने में दर्ज की गई थी | बता दे कि, सिलीगुड़ी के चंपासरी मोड़ इलाके से 12 तारीख की रात को साइकिल चोरी हो गई थी और साइकिल चोरी की यह घटना सामने लगे दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जैसे ही परिवार वालों को साइकिल चोरी की घटना की जानकारी मिली, उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को देखा, जिसमें साफ दिख रहा था कि, एक युवक साइकिल चुराकर ले जा रहा था | 12 तारीख की रात को ही प्रधान नगर थाने में शिकायत दर्ज की गई थी | शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए चोरी की साइकिल को बरामद कर और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया था | पुलिस ने आज चोरी की बरामद साइकिल को उसके असली मालिक को सौंप दिया, साइकिल मिलने के बाद साइकिल के मालिक ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)