सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में छानबीन करते हुए,आखिरकार सफलता हासिल की | पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 7 तारीख को गुरुंग बस्ती इलाके के एक घर में जब परिवार के कोई सदस्य उपस्थित नहीं थे, तब चोर ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और कई कीमती सामान चुराकर फरार हो गया था | इस मामले को लेकर 10 तारीख को प्रधान नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था | पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस मामले में छानबीन करते हुए संदिग्ध आरोपी प्रकाश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया था और उसे 11 तारीख को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया था | कोर्ट ने आरोपी को 5 दिनों के पुलिस हिरासत में भेज दिया था | पुलिस हिरासत में जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई, तो प्रकाश कुमार शर्मा ने पुलिस के समक्ष सारी सच्चाई बता दी और पुलिस ने जानकारी के अनुसार चोरी के सामानों को आरोपी के घर से ही बरामद किया | पुलिस ने 5 दिन के हिरासत के बाद आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में फिर पेश किया | वही प्रधान नगर थाने की पुलिस बरामद सामानों को परिवार को सौंपने की प्रक्रिया कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)