December 25, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

खिड़की से सोने की चैन चुराने वाला आरोपी चोर गिरफ्तार !

सिलीगुड़ी: चोरों की शातिरता को देखकर पुलिस भी हैरान है, कभी कुछ चोर स्प्रे की मदद से घर के लोगों को बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे ,हैं तो कुछ चोर निडरता से खुली खिड़की का फायदा उठा कर चोरी कर रहे है | बता दे कि, प्रधान नगर थाना अंतर्गत निवेदिता रोड इलाके में एक ऐसी चोरी की घटना घटित हुई थी, जिसके बाद स्थानीय वासी दहशत में है | जनकारी अनुसार 19 तारीख को निवेदिता रोड इलाके के घर में चोर ने पहले तो खिड़की को खोला और फिर देखा सामने बिस्तर पर मच्छरदानी के अंदर कोई सो रहा है, चोर ने सतर्कता से खिड़की से मच्छरदानी के अंदर हाथ डाल कर सोने की चैन छीन कर फरार हो गया | 20 तारीख को इस घटना के संबंध में प्रधान नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी | शिकायत के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की, विभिन्न सूत्रों के माध्यम से अपराधी को गिरफ्तार किया, साथ ही उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने सोने की चैन को विवेकानंद स्कूल के मैदान के नीचे से बरामद किया | प्रधान नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया | वहीं गिरफ्तार आरोपी का नाम अनमोल तमांग और वह मिरिक का निवासी बताया गया है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *