सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी साइबर क्राइम थाने के अनुसार लड़की को सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा रहा था और शिकायत के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के अफरीदी खान को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया | कुछ सालों पहले जब युवती नाबालिग थी, तब सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली के अफरीदी खान से नाबालिग लड़की का परिचय हुआ था और धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता गहराता चला गया | आरोप है कि, उस दौरान अफरीदी खान नाबालिग से विभिन्न तरह के तस्वीर की मांग करता और नाबालिग लड़की भी उसे दे देती थी, लेकिन धीरे-धीरे अफरीदी खान की मांगे बढ़ने लगी | अफरीदी खान लड़की से निजी तस्वीरों की मांग करने लगा और धमकाने लगा की, अगर उसने तस्वीर नहीं दी तो पहले वाले तस्वीरों को वह सोशल मीडिया में वायरल कर देगा | उस दौरान लड़की अफरीदी खान के झांसे में आकर दिल्ली तक पहुंच गई, लेकिन जब लड़की को वहां का माहौल पसंद नहीं आया तो स्वयंसेवी संस्था की मदद से सिलीगुड़ी लौट आई थी, लेकिन फिर से अफरीदी ने लड़की से संपर्क करना शुरू कर दिया और उसके निजी पलों के वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकियाँ देने लगा और उससे मिलने की कोशिश करने लगा | इस मामले को लेकर लड़की के परिवार की ओर से सिलीगुड़ी साइबर थाने में शिकायत दर्ज की गई | पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी और जैसी ही अफरीदी दिल्ली से सिलीगुड़ी पहुंचा, उसे गिरफ्तार किया गया | आरोपी को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)