September 16, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

व्यापार के नाम पर 15 लाख की ठगी करने वाला आरोपी पुलिस की हिरासत में !

सिलीगुड़ी: 15 लाख के धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार 21 जुलाई को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत माटीगाड़ा थाने में 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज किया गया था | शिकायत के आधार पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने विभिन्न सूत्रों के माध्यम से मामले की छानबीन शुरू की और छानबीन के क्रम में पुलिस को सूचना मिली की, इस मामले का मुख्य आरोपी दिल्ली में छुपकर बैठा हुआ है | जानकारी मिलते ही माटीगाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश शाह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची और पुलिस 31 तारीख को ट्रांसिट रिमांड में आरोपी अनिल कुमार को सिलीगुड़ी लेकर पहुंची | पुलिस ने आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया | कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया है | पुलिस आरोपों से पूछताछ कर रही है |

बता दे कि,संजय मित्तल जो हरियाणा के निवासी है वह चावल के व्यापारी है, उन्होंने चावल की मांग करते हुए विनोद कुमार गर्ग जो दिल्ली के निवासी है उनसे संपर्क किया | विनोद गर्ग वर्तमान समय में सिलीगुड़ी में ही रहते हैं | विनोद गर्ग ने चावल के सौदे को लेकर अनिल कुमार से बातचीत की, उसके बाद अनिल कुमार ने कालियागंज के चावल के व्यापारी से चावल का सौदा तय किया और दो ट्रकों में चावल लाद कर रूपये को लेकर विनोद से संपर्क किया | अनिल और विनोद के बीच जब चावल का सौदा पूरी तरह तय हो गया और अनिल ने भी चावल भेजने की बात पक्की कर दी, तो विनोद ने सौदे के अनुसार 15 लाख रूपये अनिल कुमार को भेज दिया, वही जैसे ही 15 लाख रूपये अनिल को मिले, उसने अपने फोन को बंद कर दिया | संजय मित्तल अनिल कुमार को लगातार फोन कर संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, ताकि चावल उन्हें समय अनुसार मिल जाए, लेकिन अनिल कुमार का फोन बंद बता रहा था |

जब अनिल कुमार का फोन बंद बताने लगा ,तब संजय मित्तल विनोद गर्ग पर दबाव बनाने लगे | विनोद गर्ग ने इस मामले को लेकर कालियागंज के चावल के व्यापारी से संपर्क किया, तो विनोद के ‘पैरों तले ज़मीन खिसक गई’, क्योंकि कालियागंज के व्यापारी ने रूपये ना मिलने के कारण चावल को ट्रक से उतार लिया था | तब विनोद को समझ आया की अनिल कुमार ने उसके साथ ठगी कर ली है और विनोद को यह भी जानकारी मिली कि, अनिल पहले भी इस तरह के मामले को अंजाम दे चूका है | विनोद ने इस मामले को लेकर माटीगाड़ा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की | माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपी अनिल कुमार को ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया | फिलहाल अनिल कुमार से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *